Advertisement

बिजली विभाग का फर्जी SDO बनकर गांववालों से उगाही कर रहा था युवक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक युवक बिजली विभाग का एसडीओ बनकर ग्रामीणों से पैसों की उगाही के लिए पहुंच गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बाद जांच में पता चला की युवक नकली एसडीओ है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पकड़ा गया फर्जी एसडीओ पकड़ा गया फर्जी एसडीओ
रमेश चन्द्रा
  • उधम सिंह नगर ,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में बिजली विभाग के एक फर्जी एसडीओ को गिरफ्तार किया गया है. जसपुर कोतवाली इलाके के लक्ष्मीपुर खेड़ा इलाके का यह मामला है. दरअसल, गुरुवार देर रात 10 बजे लक्ष्मीपुर खेड़ा गांव में बिजली विभाग के एसडीओ बनकर तीन लोग छापेमारी कर रहे थे.

इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक युवक को पकड़ लिया. पूछताछ में युवक फर्जी एसडीओ निकला, जिसे पुलिस ने आईपीसी की धारा 170 और 384 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement

बता दें कि पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी एसडीओ का नाम जाकिर है, जो कुंडा थाना इलाके के इस्लामनगर का रहने वाला है. आरोपी बीती रात लक्ष्मीपुर खेड़ा में अपने अन्य दो साथियों के साथ विद्युत विभाग का फर्जी एसडीओ बनकर छापेमारी कर रहा था.

इसकी सूचना गांववालों ने पुलिस को दे दी थी.  एक आरोपी को तो पुलिस ने पकड़ लिया जबकि अन्य दो लोग फरार हो गए. पकड़े गए युवक जाकिर के पास से लोगों से वसूले गए 2000 रुपए भी बरामद हुए हैं. 
 
वहीं, इस मामले को लेकर कोतवाल जसपुर अशोक कुमार ने बताया कि जाकिर नाम का व्यक्ति अपने दो अन्य साथियों के साथ बिजली विभाग का अधिकारी बनकर क्षेत्र में उगाही कर रहा था जिसमें से एक व्यक्ति पकड़ा गया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है और जाकिर नाम के व्यक्ति का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. इस मामले में जांच जारी है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement