Advertisement

खटीमा से चुनाव हारे सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से बने उम्मीदवार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं. 31 मई तक चुनाव होने जा रहे हैं और तीन जून को नतीजे आएंगे. धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे.

सीएम पुष्कर सिंह धामी सीएम पुष्कर सिंह धामी
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • 31 मई को होने जा रहे उपचुनाव, तीन जून को नतीजे
  • कांग्रेस ने अभी तक नहीं घोषित किया कोई उम्मीदवार

उत्तराखंड विधानसभा में अपनी ही सीट खटीमा से चुनाव हारने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इस सीट पर 31 मई को चुनाव होने जा रहे हैं और 3 जून को नतीजे आएंगे.

जब पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे, तब बीजेपी विधायक कैलाश गहटोरी ने चंपावत सीट सीएम के लिए खाली करने का प्रस्ताव दिया था. बाद में 21 अप्रैल को इस सीट की सदस्यता से उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया था. ऐसे में अटकलें तो पहले से लग रही थीं कि वे चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं, अब पार्टी द्वारा उन्हें उम्मीदवार भी बना दिया गया है.

Advertisement

वैसे कांग्रेस और दूसरे दलों द्वारा अभी तक किसी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है. सिर्फ 11 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं 17 मई तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. चुनाव आयोग द्वारा इस उपचुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग दी जा रही है और सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी हो गई है.

अब जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव हारने के बाद छह महीने के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी रहता है. इसी वजह से बीजेपी द्वारा पुष्कर सिंह धामी के लिए एक सीट की तलाश की जा रही थी. कई सीटों पर चर्चा थी, लेकिन क्योंकि चंपावत सीट को विधायक द्वारा खुद खाली कर दिया गया, ऐसे में हाईकमान ने इसी सीट से सीएम को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया. ऐसी खबर है कि सरकार का हर बड़ा मंत्री और जमीन पर बीजेपी के कार्यकर्ता इस सीट के लिए तैयारी करने जा रहे हैं. 

Advertisement

उत्तराखंड चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने दोबारा सत्ता में पूर्व बहुमत के साथ वापसी की थी. उस चुनाव में पार्टी ने 47 सीटें जीती थीं, वहीं कांग्रेस महज 19 सीटों पर सिमट गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement