Advertisement

धामी सरकार ने खोला बजट का पिटारा, 65 हजार करोड़ से होगा उत्तराखंड का विकास

उत्तराखंड के वित्त मंत्री ने मंगलवार को बजट पेश किया. इस दौरान 65 हजार करोड़ का बजट पेश हुआ. इस बार फिर से धामी सरकार ने आय के संसाधन बढ़ाने का संकल्प दोहराया है.

पुष्कर धामी (फाइल फोटो) पुष्कर धामी (फाइल फोटो)
दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST
  • मार्च में हुआ था नई सरकार का गठन
  • 1930 करोड़ से होगा टिहरी झील का विकास

उत्तराखंड की धामी सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट का पिटारा खोल दिया है. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को विधानसभा के सदन में 65 हज़ार करोड़ का बजट पेश किया. मार्च में नई सरकार के गठन के बाद 3 माह के लिए धामी सरकार लेखानुदान लेकर आई थी. बजट में सरकार ने ख़र्च कम करने और आय के संसाधन बढ़ाने का संकल्प दोहराया है.

Advertisement

वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष ने इस बजट पर नाराजगी जताते हुए बजट को एकदम ख़राब बताते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

इस बार धामी सरकार ने प्रदेशभर से बजट को लेकर प्रदेश की जनता से भी अपने सुझाव देने की अपील की थी. धामी सरकार का मानना है कि बजट प्रदेश के लिए है, तो उसमें जनता की भागीदारी भी उतनी ही जरूरी है, जितना कैबिनेट की भागीदारी है.

ये है बजट का लेखा-जोखा

- वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 65571.49 हज़ार करोड़ रुपये का बजट पेश
- उत्तराखंड में कुल राजस्व प्राप्तियां 63 हजार करोड़ हुईं, कुल खर्च 65,000 करोड़ हुआ 
-1750 करोड़ की लागत से देहरादून से मसूरी परियोजना की भारत सरकार से स्वीकृति 
- 2812 करोड़ की अर्बन योजना की स्वीकृति
- स्वच्छ पेयजल के लिए जायका के माध्यम से 1600 करोड़ की योजना
-14,387 करोड़ की बाह्य सहायतित योजना की केंद्र की तरफ से सौगात
-1930 करोड़ की योजना से टिहरी झील का विकास

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement