Advertisement

लोग कहते थे कि बेटा CM बनेगा और... आंसू पोंछते हुए बोलीं उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मां

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की मां ने आंसू पोंछते हुए बताया कि लोग कहते थे कि उनका बेटा एक दिन सीएम बनेगा और आज वह दिन आ गया है.

Pushkar Singh Dhami Pushkar Singh Dhami
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST
  • पुष्कर सिंह धामी बने नए मुख्यमंत्री
  • खटीमा में जश्न का माहौल हुआ शुरू

उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के तौर पर बीजेपी ने 45 वर्षीय पार्टी के युवा चेहरे पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के नाम की घोषणा जैसे ही की, उनके विधानसभा क्षेत्र खटीमा (Khatima) में जश्न का माहौल शुरू हो गया. धामी के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगने लगा. धामी कुमाऊं क्षेत्र से एक बड़ा राजपूत चेहरा हैं. धामी के घर पर जश्न मनाते हुए लोगों ने मिठाइयां बांटी, तो कहीं कार्यकर्ता ढोल पर जमकर झूमे. धामी की मां (Pushkar Singh Dhami's Mother) ने आंसू पोंछते हुए बताया कि लोग कहते थे कि उनका बेटा एक दिन सीएम बनेगा और आज वह दिन आ गया है.

Advertisement

धामी की पत्नी गीता धामी आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं. उन्होंने कहा, ''पुष्कर अपनी जिम्मेदारी से ज्यादा काम करेंगे. उनका जन्म बहुत सामान्य परिवार में हुआ और क्षेत्र की समस्याओं को उन्होंने नजदीक से देखा है. जितना समय है, उसमें वे अपने प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे.'' पुष्कर सिंह धामी की मां बिशना देवी ने दुःख जताया कि काश, आज पुष्कर के पिता जिंदा होते तो वे भी अपने लाल को सीएम पद की शपथ लेते देखकर काफी खुश होते. पिता का एक साल पहले देहांत हो गया था. वे सेना में सुबेदार पद से रिटायर हुए थे.

घर की सुरक्षा की गई कड़ी

पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा होते ही पुलिस ने उनके घर के आसपास सुरक्षा को और कड़ी कर दिया है. मालूम हो कि बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद धामी के नाम का ऐलान किया गया है. तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर रात को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. छह महीने के भीतर उप-चुनाव नहीं कराए जाने की संभावना के चलते उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा था. 

Advertisement
घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल के सामने पेश किया दावा, कल लेंगे शपथ

'लोग कहते थे कि बेटा मुख्यमंत्री बनेगा'

खटीमा के उनके गांव में ढोल-नगाड़ों के बीच समर्थक खूब थिरके. पुष्कर सिंह धामी की माता बिशना देवी ने खुशी के आंसू पोंछते हुए आगे बताया कि उनसे लोग कहा करते थे कि पुष्कर मुख्यमंत्री बनेगा, वह देश में नाम करेगा. आज यह दिन आ गया है और वह चाहती हैं कि पुष्कर लोगों के लिए अच्छे काम करें. पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर जे.पी.नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हुए उम्मीद जताई है कि पुष्कर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे. उन्होंने आशा की है कि पुष्कर राज्य के लिए अच्छे काम करेंगे .

धामी का परिवार
सेना से रिटायर हुए थे पिता 
मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट के रहने वाले पुष्कर धामी के पिता भारतीय फौज से सेवानिवृत्त हुए थे. उनका जीवन उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में बीता, जहां से उन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण की और छात्र राजनीति में प्रवेश किया. पुष्कर खटीमा से ही विधायक के लिए चुनाव लड़े और इस बार दूसरा टर्म दोबारा जीतकर विधानसभा पहुंच गए. उन्होंने सरकार का हिस्सा बनकर एक बार भी काम नहीं किया है, जबकि वह लंबे समय से संगठन के लिए कार्य करते रहे हैं. 

(इनपुट: राजेश छाबड़ा)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement