Advertisement

Jim Corbett के रिस्ट्रिक्टेड जोन में शराब पी रहे थे 3 दोस्त, टाइगर खींच ले गया एक को और मार डाला

Uttrakhand: जिम कार्बेट एरिया में पार्टी कर रहे 3 दोस्तों पर अचानक बाघ ने हमला बोल दिया. खूंखार जानवर उनमें से एक को अपने जबड़े में दबाकर ले ले गया. दो दिन तक चली खोजबीन के बाद युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. अब तक इस पूरे इलाके में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की टाइगर के अटैक से मौत हो चुकी है.

टाइगर ने अब तक बना डाले दर्जनभर से ज्यादा शिकार. टाइगर ने अब तक बना डाले दर्जनभर से ज्यादा शिकार.
aajtak.in
  • रामनगर (उत्तराखंड),
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

Uttrakhand News: रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पिछले लंबे समय से बाघ का आतंक जारी है. बीते सप्ताह जंगली जानवर ने एक शख्स को अपना शिकार बना लिया था. जिसके बाद वन विभाग के निवेदन पर रामनगर प्रशासन ने धनगढ़ी से मोहन इलाके तक धारा 144 लागू कर दी थी. इसके बाद भी स्थानीय लोग इस प्रतिबंधित क्षेत्र में रुक रहे हैं. यहां पर रुककर पार्टी कर रहे हैं. शनिवार देर रात भी 3 दोस्त इस प्रतिबंधित इलाके में बैठकर शराब पी रहे थे, तभी घात लगाकर बैठा बाघ उनमें से एक को खींच ले गया.   

Advertisement

जानकारी मिली कि तीन दोस्त जिम कार्बेट इलाके में बैठे हुए थे, तभी अचानक बाघ ने उन पर हमला बोल दिया. उनमें से एक युवक को बाघ अपने जबड़े में दबाकर ले जंगल में खींच ले गया. 

सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी युवक का शव नहीं मिल पाया. इसके बाद वन विभाग ने काफी सर्च किया और आखिरकार सोमवार को युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान रामनगर के ही रहने वाले नफीस के रूप में हुई है. 

शव की सर्चिंग करने पहुंचे वनकर्मी.

12 से ज्यादा जान ले चुका बाघ

वन विभाग के अनुसार, अब तक इस पूरे इलाके में एक दर्जन से अधिक लोगों की टाइगर के अटैक से मौत हो चुकी है. पिछले लंबे समय से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, रामनगर वन प्रभाग इस पूरे क्षेत्र में टाइगर की खोज कर रहा है, लेकिन अब तक खूंखार जानवर हाथ नहीं लग सका है. 

Advertisement

खूंखार जानवर को खोजने हाथियों की मदद

कई टीमें वन विभाग ने गठित की हैं. टाइगर की खोजबीन के लिए हाथियों की मदद ली जा रही है. साथ ही ड्रोन कैमरों से भी सर्चिंग जारी है. डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है. इसके साथ ही साथ वन विभाग और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की टीमें मुख्य मार्ग और जंगल क्षेत्र में गश्त कर रही हैं.  

आदमखोर बाघ को तलाशते वनकर्मी.

पिंजरे और कैमरे भी लगाए 

बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कई स्थानों पर पिंजरे भी लगाए हैं, लेकिन शातिर बाघ इन सब चीजों के बाद भी बचकर निकल रहा है और लगातार नेशनल हाइवे पर लोगों को शिकार बनाता जा रहा है.

प्रतिबंधित क्षेत्र में आवाजाही के मनाही

वहीं, रामनगर प्रशासन और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के साथ ही वन विभाग हर रोज लोगों से अपील कर रहा है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में जहां लगातार बाघ अपना लोगों को शिकार बना रहा है, उस क्षेत्र में न जाएं. शाम होने के बाद तो बिल्कुल भी उस क्षेत्र में आवाजाही के लिए मना किया गया है. लगातार पोस्टर, बैनर और मीडिया के माध्यम से लोगों को आगाह किया जा रहा है, लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं, जिसका खामियाजा अपनी जान गंवाकर उठा रहे हैं. 

Advertisement

(रिपोर्ट:- राहुल सिंह दरम्वाल)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement