Advertisement

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, चारधाम यात्रा रोकी गई-सभी स्कूल बंद

राज्य में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही एसडीआरएफ की 29 टीमों को प्रदेश के अलग अलग जिलों में तैनात किया गया है. इसके अलावा चारधाम की यात्रा पर रोक लगा दी गई है.

भारी बारिश की संभावना के चलते चारधाम की यात्रा पर रोक (फाइल फोटो) भारी बारिश की संभावना के चलते चारधाम की यात्रा पर रोक (फाइल फोटो)
दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • भारी बारिश की आशंका को देखते हुए अलर्ट मोड पर सरकार
  • उत्तराखंड में एसडीआरएफ की 29 टीमों को तैनात किया गया

देश के कई हिस्सों के साथ उत्तराखंड में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. पूरे राज्य में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर आ गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अयोध्या का दौरा छोड़ वापस उत्तराखंड लौट आए हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. 

उधर, राज्य में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही एसडीआरएफ की 29 टीमों को प्रदेश के अलग अलग जिलों में तैनात किया गया है. इसके अलावा चारधाम की यात्रा पर रोक लगा दी गई है. 
 
ऋषिकेश से आगे जाने पर रोक
प्रशासन ने किसी भी यात्री को ऋषिकेश से ऊपर जाने पर रोक लगा दी है. नेशनल हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिन प्रदेश के लिए भारी साबित हो सकते हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने सतर्क रहने के साथ अनावश्यक यात्रा ना करने की सलाह दी है. 

Advertisement

केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर रोक
उधर, सरकार ने केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा पर रोक लगा दी है. सभी यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है. हालात ऐसे हैं कि केदारनाथ की यात्रा पर गए यात्रियों की करीब 5000 गाड़ियां सोनप्रयाग और गुप्तकाशी में फंसी हैं. इसी के साथ ,जो यात्री या पर्यटक पहाड़ों की तरफ रेड अलर्ट घोषित होने से पहले ही यात्रा या पर्यटक स्थलों पर निकले हुए हैं उनको ऋषिकेश और नरेंद नगर में ही रोक दिया गया है और वापिस जाने के लिए कहा गया है. 

प्रदेश सरकार की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एसडीआरएफ की 29 टीमें अलग अलग जिलों में भेजी जा चुकी हैं. रेड अलर्ट को देखते हुए सरकार ने फिलहाल चारधाम यात्रा पर पूरी तरह रोक लगा दी है, यात्रा पर अचानक से लगी रोक से यात्री जहां तहां फंस गए हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement