
देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र के अलकनंदा एनक्लेव में एक दिल दहला देने वाली घटना में रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी अशोक कुमार गर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि घर में घुसकर बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारा. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
यह घटना सोमवार दोपहर के समय हुई. पड़ोसियों ने अशोक कुमार गर्ग के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी तो घटना का पता चला. पड़ोसी जब तक मौके पर पहुंचे, दो बदमाश दीवार कूदकर फरार हो चुके थे. घायल हालत में अशोक कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी चाकू घोंपकर हत्या
घटना की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आस-पड़ोस के लोगों से जानकारी जुटाई. प्रारंभिक जांच में घर से कोई चोरी या लूट का मामला सामने नहीं आया है. पुलिस आपसी रंजिश, प्रॉपर्टी विवाद और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है.
मृतक अधिकारी की पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है और उनकी दो बेटियां गुड़गांव और चेन्नई में रहती हैं. पुलिस ने दोनों को घटना की सूचना दे दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है और परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इलाके में घटना के बाद से दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. पुलिस ने दावा किया है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हत्यारों की तलाश जारी है.