Advertisement

रोड पर अचानक सामने आ गया हाथियों का झुंड, गाड़ियों पर की हमले की कोशिश, मची अफरा-तफरी, Video

उत्तराखंड के ऋषिकेश में जंगलात चौकी के पास ऋषिकेश-देहरादून हाइवे पर अचानक हाथियों का झुंड सामने आ गया, जिससे आने-जाने वालों में अफरा-तफरी मच गई. सड़क पर गाड़ियां देख हाथी गुस्से में आ गए और गाड़ियों पर हमले की कोशिश की.

अचानक सामने आ गया हाथियों का झुंड. (Video Grab) अचानक सामने आ गया हाथियों का झुंड. (Video Grab)
कृष्ण गोविंद कंसवाल
  • ऋषिकेश,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

उत्तराखंड में ऋषिकेश-देहरादून हाइवे पर अचानक कुछ हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ पहुंचे. इस दौरान हाथी रोड पर गाड़ियों की वजह से रोड क्रॉस नहीं कर पा रहे थे. इससे हाथी गुस्से में आ गए. हाथियों के झुंड ने इस बीच गाड़ियों पर हमला करने की कोशिश की. वाहन चालकों पर जब हाथियों का उग्र रूप देखा तो वापस लौटने लगे. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश में हाथियों के झुंड की वजह से सड़क पर कुछ देर के लिए कर्फ्यू सा लग गया. हाथियों ने जैसे ही सड़क के एक ओर से आना चाहा, वैसे ही रोड पर अफरा-तफरी मच गई. गाड़ियों की वजह से हाथी रोड क्रॉस नहीं कर पाए. हाथियों ने गाड़ी पर हमला करने की कोशिश की. इस पर लोग सहम गए. दरअसल, सड़क के दूसरी ओर नदी है, और अक्सर हाथियों का झुंड पानी के लिए जंगल के इस छोर से दूसरे छोर तक जाता है.

ट्रैफिक की वजह से रोड क्रॉस नहीं कर पाए हाथी

लोगों का कहना है कि ऋषिकेश-देहरादून हाइवे पर लगातार ट्रैफिक की वजह से हाथी रोड क्रॉस नहीं कर पा रहे थे. हाथी दूसरी तरफ चंद्रभागा नदी की ओर जाना चाहते थे. इस दौरान वे गुस्से में आ गए और चिंघाड़ने लगे. इसी के साथ वाहनों पर हमले की कोशिश की. यह देखते ही सड़क के दोनों ओर वाहन रुक गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने इस दौरान मोबाइल से वीडियो भी बना लिया, जो वायरल हो रहा है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

घटना का वीडियो हो रहा वायरल, मौके पर नहीं पहुंचा वन कर्मी

वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों की वजह से सड़क के दोनों ओर जाम लग गया. इस बीच न तो वन विभाग के कोई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और न ही वहां आवाजाही कर रहे लोगों ने हाथी से दूरी बनाई. लोग खतरा उठाकर सेल्फी और वीडियो बनाते रहे. वाहनों के शोरगुल से परेशान होकर हाथी करीब 20 मिनट बाद वापस जंगल में चले गए. गनीमत रही कि हाथियों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement