Advertisement

ऋषिकेश‌‌: घर में घुसा गुलदार, रेस्क्यू करने गए वन विभाग के रेंजर पर किया हमला, देखें तस्वीरें

उत्तराखंड के ऋषिकेश‌‌ (Uttarakhand Rishikesh) में आज एक घर में गुलदार घुस गया. इससे घर और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोग गुलदार से बचकर इधर उधर छिप गए. सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. वन टीम मौके पर पहुंची और गुलदार की खोजबीन शुरू की. इसी दौरान गुलदार ने रेंजर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया.

ऋषिकेश‌‌ में घर में घुसा गुलदार, रेंजर को पंजा मारकर किया घायल. ऋषिकेश‌‌ में घर में घुसा गुलदार, रेंजर को पंजा मारकर किया घायल.
कृष्ण गोविंद कंसवाल
  • ऋषिकेश,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST
  • उत्तराखंड के ऋषिकेश‌‌ की घटना
  • घर से भागकर खेत में छिपा गुलदार, रेस्क्यू जारी

उत्तराखंड के ऋषिकेश (Uttarakhand Rishikesh) स्थित एक घर में आज एक गुलदार घुस गया. इसके बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई. गुलदार के घुसने की सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार की तलाश शुरू की. टीम जब गुलदार को पकड़ने का प्रयास कर रही थी, तभी रेंजर पर उसने पंजे से हमला कर दिया. रेंजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गुलदार के खेत में छिपे होने की बात कही जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश स्थित मीरा नगर में स्थित नंदकिशोर के घर में एक गुलदार घुस गया. गुलदार यहां निर्माणाधीन मकान में घुसा था. गुलदार को घर में देखने के बाद हड़कंप मच गया. गुलदार के घर में घुसने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और गुलदार की तलाश करनी शुरू की. काफी देर तक तलाश करने के बाद गुलदार कहीं नहीं दिखाई दिया. जिस घर में गुलदार घुसा था, उस घर के लोग लगातार गुलदार के घर में होने की बात कह रहे थे.

गुलदार के हमले में रेंजर जख्मी, अस्पताल में भर्ती

ऋषिकेश के वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी डंडे के साथ घर के भीतर घुसे और गुलदार को खोजना शुरू किया, तभी गुलदार ने अचानक रेंजर पर हमला बोल दिया. लोगों के शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से भाग निकला.

Advertisement

गुलदार के हमले में रेंजर बुरी तरह जख्मी हो गए. उनको उपचार के लिए ऋषिकेश के एम्स में भेजा गया है. फिलहाल गुलदार मीरा नगर स्थित एक खेत में छिपा बताया जा रहा है. वन विभाग की टीम रेस्क्यू (Rescue) करने में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement