Advertisement

बर्फबारी देखने जा रहे सैलानियों की कार 500 फीट गहरी खाई में गिरी, सामने आया हादसे का VIDEO

उत्तराखंड के मसूरी धनौल्टी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए धनौल्टी जा रहे तीन सैलानियों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.

मसूरी धनोल्टी मार्ग पर सड़क हादसा मसूरी धनोल्टी मार्ग पर सड़क हादसा
कृष्ण गोविंद कंसवाल
  • टिहरी गढ़वाल,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों बर्फबारी और बारिश के वजह से हादसों का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड के मसूरी धनौल्टी मार्ग पर शुक्रवार को एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस कार में तीन लोग सवार थे. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.

Advertisement

गौरतलब हो कि मसूरी धनौल्टी मार्ग पर एक स्विफ्ट डिजायर कार (यूके 08 एक्स 3677) अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी. इस पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और गहरी खाई में गिरे तीनों युवकों को रेस्क्यू करके निकाला.

बर्फबारी होने के कारण टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कार के दरवाजे क्षतिग्रस्त होने के कारण पुलिस ने दरवाजे तोड़ कर युवकों को निकाला. इसके बाद तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसमें एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. तीनों युवक बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए धनौल्टी जा रहे थे. तभी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement