Advertisement

800 से ज्यादा CCTV खंगाले, भेष बदलकर नजर रखी... ATM से कैश चुराने वाले शातिर गिरोह तक ऐसे पहुंची पुलिस

उत्तराखंड पुलिस ने एटीएम काटकर कैश चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह ने कई राज्यों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस को काफी समय से इस शातिर गिरोह की तलाश थी. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
चांदनी क़ुरैशी
  • रुड़की,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

उत्तराखंड में रुड़की के ढंढेरा क्षेत्र में 15 दिसंबर की रात अज्ञात बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखों की चोरी कर ली थी. इस मामले में हरिद्वार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरोह के दो आरोपियों को नूंह हरियाणा से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 300 किलोमीटर से ज्यादा लंबे रास्ते के लगभग 800 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को दिन रात खंगाला. इसी के साथ 14 दिन तक पुलिस ने हरियाणा में भेष बदलकर डेरा डाले रखा. दिल्ली सहित कई राज्यों की पुलिस इन शातिर आरोपियों की तलाश कर रही थी.

Advertisement

गाड़ी किराए पर लेकर बदल देते थे नंबर प्लेट, फिर देते थे वारदात को अंजाम

एटीएम काटकर कैश चोरी की घटना का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि आरोपी किराए पर वाहन लेते थे, इसके बाद उसकी नंबर प्लेट बदलकर घटना को अंजाम देते थे. आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपये कैश और चोरी के पैसों से खरीदे गए सवा लाख रुपये के दो आईफोन भी बरामद किए गए हैं.

गिरोह के अन्य चार बदमाशों की तलाश में जुटीं पुलिस की टीमें

पुलिस का कहना है कि इस घटनाक्रम में अन्य जो चार बदमाश शामिल हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. यह एक बेहद शातिर गिरोह है, जिसने अन्य राज्यों में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरोह ने हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में भी ऐसी घटनाएं की हैं. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर उत्तराखंड पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement