Advertisement

अंकिता हत्याकांड : विवादित ट्वीट पर RSS विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल ने मांगी माफी, लोगों ने जताया था गुस्सा

Ankita Bhandari Case पर किए गए अपने विवादित ट्वीट पर RSS विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल ने माफी मांगी है. उन्होंंने कहा कि मेरे ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया है. मैं भी चाहता हूं कि अंकिता के दोषियों को फांसी की सजा मिले. उसकी मौत के जिम्मेदार छूटने नहीं चाहिए. अंकिता को न्याय मिलना चाहिए.

आरएसएस विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल ने अपने ट्वीट पर मांगी माफी आरएसएस विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल ने अपने ट्वीट पर मांगी माफी
मुदित अग्रवाल
  • हरिद्वार,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल (Vipin karnwal) ने विवादित ट्वीट किया था. इसका भारी विरोध होने के बाद उन्होंने जनता से माफी मांगी है.

उन्होंने कहा है कि, ''अंकिता के साथ जो कुछ हुआ, बुरा हुआ. मैंने केवल सुरक्षा की दृष्टि से कुछ बात कही थी. अगर उसका कुछ गलत मतलब निकाला है किसी ने, तो वह गलत है. मेरी भावनाओं को समझें और फिर भी किसी को दुख हुआ है, तो मैं उसके लिए सब से क्षमा चाहता हूं.''

Advertisement

देखें वीडियो...

अंकिता के दोषी छूटने नहीं चाहिए- कर्णवाल 

विपिन कर्णवाल ने सफाई देते हुए कहा, ''मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें सैकड़ों-हजारों लोगों की भीड़ के साथ पुलिस भी नजर आ रही थी. वीडियो में एक महिला चिल्ला-चिल्ला कर बोल रही थी कि अंकिता के पिता ने पैसे खा लिए. महिला अभद्र भाषा भी बोल रही थी. यह सुनकर मैं यकीन नहीं कर पाया."

उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने उसकी पूरी बात सुनी, तो फिर मुझे लगा कि अगर पिता ने पैसा खा लिया, तो यह गलत हो गया. मुझे लगा कि ऐसा हुआ, तो अंकिता का केस कमजोर हो सकता है और दोषी छूट सकते हैं. मेरा मकसद सिर्फ इतना ही था कि जो दोषी है अंकिता के, वे छूटने नहीं चाहिए. उनको फांसी होनी चाहिए और अंकिता और उसके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं.''

ट्वीट किया डिलीट, लेकिन स्क्रीन शॉट वायरल

Advertisement

दरअसल, हरिद्वार में आरएसएस के विभाग प्रचारक प्रमुख विपिन कर्णवाल ने विवादित ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने अंकिता के परिवार को लेकर गलत भाषा का उपयोग किया था. हालांकि, मामले के बढ़ने के बाद उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया था.

मगर, तब तक कर्णवाल के ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा था. लोगोंं ने उनके ट्वीट पर गुस्सा जाहिर किया. इसके बाद में अब उन्होंने मामले में सफाई पेश करते हुए माफी मांगी है.

मुख्यमंत्री ने किया अच्छा काम

विपिन कर्णवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी रिजॉर्ट की जांच करने का आदेश दिया है. ऐसा करके उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. सभी रिजॉर्ट की जांच होनी चाहिए और जहां भी अवैध काम होते हैं, उन रिजॉर्ट को तत्काल बंद कर देना चाहिए.

सौहार्द हो रहा खराब

वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर हो रहे धरना प्रदर्शन, बंद आदि को लेकर कर्णवाल ने अपनी राय दी. कहा कि संवेदनाएं प्रकट करने का लोगों का अपना-अपना तरीका है. मगर, इसकी आड़ में तरह-तरह की बातें करना गलत है. दुकानों में तोड़फोड़ करना, किसी को भगाना गलत है.

इस तरह की बातें वीडियो में सामने आ रही हैं. जबरदस्ती बाजार बंद कराए गए हैं. विशेष समुदाय को कहा गया कि इनको यहां से भगाओ. यह ठीक नहीं है, इससे सौहार्द खराब हो रहा है. संवेदना प्रकट करना अलग चीज है, लेकिन ऐसा करना बहुत ही ज्यादा गलत है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement