Advertisement

3 दिन में साइकिल से प्रीति ने अफ्रीकी की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा, तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

रूद्रप्रयाग की बेटी प्रीति नेगी ने महज तीन दिन में साइकिल से अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा फहरा कर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान की समर खान के नाम था. उन्होंने चार दिन में इस मुश्किल चोटी पर पहुंची थी. प्रीति ने इस रिकॉर्ड को अपने शहीद पिता को समर्पित किया.

प्रीति ने अफ्रीकी की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा (फोटो- सोशल मीडिया) प्रीति ने अफ्रीकी की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा (फोटो- सोशल मीडिया)
प्रवीण सेमवाल
  • रूद्रप्रयाग,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

रूद्रप्रयाग की बेटी प्रीति नेगी ने साइकिल से अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह कर नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर दुनिया में देश का नाम रोशन किया है. प्रीति ने महज तीन दिन में साइकिल से 18 दिसंबर को अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा फहरा कर असंभव काम को संभव बना दिया.  

इससे पहले माउंट किलिमंजारो पर साइकिल से 4 दिन में फतह करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की समर खान ने बनाया था और अब उत्तराखंड की प्रीति नेगी ने 18 दिसंबर 2022 को 3 दिन में साइकिल से इस कठिन चोटी की सफलतापूर्वक चढ़ाई कर इस रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया. प्रीति ने अपने इस खास रिकॉर्ड को शहीद माउंटेनियर एवरेस्टर सविता कंसवा, नोमी रावत और भारतीय सेना के जाबांज सिपाही अपने शहीद पिता को श्रद्धाजंली के तौर पर समर्पित किया. 

Advertisement

बता दें, किलिमंजारो अफ्रीका का सबसे ऊंचा पहाड़ है और सात शिखरों में चौथा सबसे ऊंचा है. यह दुनिया में सबसे लंबा मुक्त-खड़ा पहाड़ है, जिसका उहुरू शिखर 5895 मीटक (19341 फीट) AMSL (औसत समुद्र तल से ऊपर) है. जिसकी चढ़ाई बेहद मुश्किल है. इससे पहले पहाड़ की बेटी प्रीति नेगी ने महज चार दिन में साइकिल से हरिद्वार से केदारनाथ पहुंचकर नया कीर्तिमान बनाया था. 

प्रीति ने 2016 में पर्वतारोहण में बेसिक कोर्स किया. इसके बाद से वो कई चोटियों पर चढ़ चुकी हैं. साल 2017 ने यूथ फाउंडेशन में बतौर इंस्ट्रक्टर बनकर लड़कियों को प्रशिक्षित किया. 2018 में पर्वतारोहण (ए ग्रेड) का एक उन्नत कोर्स कर डीकेडी से 5670 मीटर तक की चढ़ाई भी की.  2019 में एक स्की कोर्स किया जिसमें दूसरा स्थान मिला और ए ग्रेड हालिस किया. 2022 में पर्वतारोहण में बचाव पाठ्यक्रम करने के बाद से लगातार विभिन्न इंवेटों के जरिए अपने को स्थापित करने में जुटी है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement