Advertisement

उत्तराखंड: बच्ची की मौत और सब स्कूल बंद, आदमखोर तेंदुए के चलते खौफ में लोग

उत्तराखंड के न्यू टिहरी में आदमखोर तेंदुए के चलते खौफ का माहौल है. यहां एक बच्ची पर हमले और मौत के बाद इलाके में खौफ का माहौल है. वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में इलाके में डेरा डाले हुए है, लेकिन वह अभी तक 'शूटरों' की पकड़ में नहीं आया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • न्यू टिहरी,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

उत्तराखंड के न्यू टिहरी में आदमखोर तेंदुए के चलते खौफ का माहौल है. यहां के भिलंगना इलाके में आदमखोर तेंदुए द्वारा 13 साल की लड़की को मारने की घटना के दो दिन बाद सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में इलाके में डेरा डाले हुए है, लेकिन वह अभी तक 'शूटरों' की पकड़ में नहीं आया है. शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे साक्षी नाम की लड़की खेलने के लिए कोट महेर गांव स्थित अपने घर से बाहर निकली. उन्होंने बताया कि झाड़ियों में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उस पर झपट्टा मार दिया.

Advertisement

उसकी चीखें सुनकर लड़की के पड़ोसी उसे बचाने के लिए दौड़े और जानवर को डराने के लिए जोर-जोर से शोर मचाने लगे. अधिकारियों ने बताया कि जंगल में भागने से पहले तेंदुए ने लड़की को करीब 50 मीटर तक घसीटा जिसके बाद उसकी जान चली गई. कोट महेर की ग्राम प्रधान सुरेखा घंटा ने कहा कि "आदमखोर" तेंदुए ने 22 जुलाई को भौंड गांव में नौ साल की लड़की और 29 सितंबर को पुरवाल गांव में तीन साल के लड़के को मार डाला था.

वन विभाग की टीम के साथ रविवार से ही गांव में डेरा डाले प्रभागीय वनाधिकारी पुनीत तोमर ने कहा कि ड्रोन कैमरों से तेंदुए को खोजने का प्रयास किया जा रहा है.

इस बीच, टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुरक्षा कारणों से भौड़ गांव, पुरवाल गांव के प्राथमिक विद्यालय, अंथवाल गांव के प्राथमिक और उच्च विद्यालय के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों में तीन दिन की छुट्टी घोषित कर दी है. इन स्कूलों में हाफ ईयरली एग्जाम पोस्पोन कर दिए गए हैं.

Advertisement

इसके अलावा दूर-दराज के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग ने इंतजाम किए हैं. उनकी यात्रा के लिए वाहन किराए पर लिए गए हैं. तोमर ने कहा कि वन विभाग ने पीड़ित परिवार के खाते में 2 लाख रुपये की मुआवजा राशि जमा कर दी है. रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement