Advertisement

उत्तराखंड के रिजर्व फॉरेस्ट में सुरक्षित नहीं हैं बाघ, जनवरी से अब तक हुई 12 मौतें

बाघों के लिए सबसे सुरक्षित माने जाने वाले उत्तराखंड के रिजर्व फॉरेस्ट में बाघों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है. वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक समीर सिन्हा ने बताया कि जनवरी 2023 से लेकर अब तक 12 बाघों की मौत हुई है. इसको लेकर उन्होंने एक कमेटी बनाई है, जो मौत की वजह तलाशने की कोशिश कर रही है.

प्रतीकात्मक फोटो   प्रतीकात्मक फोटो
अंकित शर्मा
  • उत्तराखंड,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

सबसे सुरक्षित माने जाने वाले उत्तराखंड के रिजर्व फॉरेस्ट में बाघों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है. बाघों के संरक्षण के लिए सेव टाइगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत वन विभाग बाघों की सुरक्षा को लेकर कई दावे करता है. मगर, उनकी मौत को लेकर आई रिपोर्ट से हड़कंप मच गया है.

वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक समीर सिन्हा ने बताया कि जनवरी से लेकर अब तक 12 बाघों की मौत हुई है. इसको लेकर समीर सिन्हा ने एक कमेटी भी बनाई है. बाघों की मौत शिकारियों की वजह से नहीं हुई है. 

Advertisement

हालांकि, मौत की वजह जानने की कोशिश की जा रही है. समीर सिन्हा ने आगे बताया कि साल 2018 में हुए सर्वेक्षण में उत्तराखंड में 442 बाघों की गिनती हुई थी. यह अपने आप में एक उपलब्धि है. दूसरी तरफ अभी हाल ही में शिवालिक रेंज में बाघों की संख्या डेढ़ सौ से ज्यादा पाई गई है.

शिकार की साजिश का किया खंडन 

रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क में अभी हाल ही में एक फंदेनुमा चीज से एक बाघिन घायल हो गई थी. उसके बारे में सिन्हा ने बताया कि दो साल पहले किसी के शिकंजे में आने की वजह से बाघिन फंस गई थी. इसमें किसी शिकारी की साजिश का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि हम बाघिन के इलाज के लिए वेटरनरी सर्जन से लगातार संपर्क में हैं.

वहीं, कोटद्वार के कॉर्बेट नेशनल पार्क क्षेत्र में कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक और बाघिन की मौत की तस्वीर वायरल हुई थी. उसमें बताया गया था कि बाघिन भूख से मर गई है. इस खबर का खंडन करते हुए समीर सिन्हा ने कहा कि बाघिन बूढ़ी हो गई थी. शिकार न कर पाने की वजह से उसकी मौत हुई थी. उन्होंने कहा इस तरह की घटना आम बात है. 

Advertisement

सिन्हा ने आगे कहा कि शिकारियों से बाघ पूरी तरह सुरक्षित हैं. हमने ट्रैकिंग कैमरे लगाए हैं. ड्रोन और सैटेलाइट इमेज के माध्यम से रिजर्व फॉरेस्ट की सुरक्षा की जाती है. अभी तक बाघों की मौत का कारण सामने नहीं आया है. लगातार इस बात पर संशय बना हुआ है कि आखिर उम्र की वजह से इन बाघों की मौत हुई या फिर किसी बीमारी से. इन सवालों का जवाब तभी मिलेगा, जब इस पूरे मामले में जांच रिपोर्ट सामने आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement