Advertisement

चमोली: हेमकुंड साहिब मार्ग पर अटलाकुड़ी ग्लेशियर टूटने से पानी की तरह बह रही बर्फ, कैमरे में कैद हुई तस्वीर

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर ग्लेशियर का कुछ हिस्सा इस तरह टूटा की कुछ देर तक यहां नदी के पानी की तरह बर्फ बहती हुई दिखी. जानकारी के मुताबिक, ग्लेशियर टूटने से कोई नुकसान नहीं हुआ है.

हेमकुंड साहिब मार्ग पर पिघला ग्लेशियर हेमकुंड साहिब मार्ग पर पिघला ग्लेशियर
कमल नयन सिलोड़ी
  • चमोली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST
  • पहाड़ों में भी अचानक बदल रहे हैं मौसम
  • हर साल भारतीय सेना हेमकुंड साहिब मार्ग से हटाती है बर्फ

सिखों के पवित्र तीर्थ और दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा तैयारी इन दिनों जोरों पर चल रही है. जहां भारतीय सेना के जवान हेमकुंड साहिब मार्ग से बर्फ हटाने के लिए काम कर रहे हैं. आज सुबह अचानक से ग्लेशियर टूटने की तस्वीर सामने आई है. इस समय पहाड़ों में भी अचानक मौसम करवट बदल रहा है. पहाड़ों में भी गर्मी का एहसास हो रहा है. उच्च हिमालय क्षेत्र में भी बढ़ते तापमान के असर से ग्लेशियर टूटने की तस्वीर सामने आ रही है.

Advertisement

दकअसल, हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग में अटलाकुड़ी से हेमकुंड साहिब तक बहुत बड़ा ग्लेशियर का हिस्सा इस वर्ष भी पसरा हुआ है. जिसे हटाने के लिए यहां हर वर्ष भारतीय सेना के जवान आते हैं और ग्लेशियर के बीचो-बीच रास्ता काट कर हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू कराई जाती है. वहीं, मंगलवार सुबह हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर ग्लेशियर का कुछ हिस्सा इस तरह टूटा की कुछ देर तक यहां नदी के पानी की तरह बर्फ बहती हुई दिखी. जानकारी के मुताबिक ग्लेशियर टूटने से कोई नुकसान नहीं हुआ है.

गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के मैनेजर सेवा सिंह का कहना है कि ग्लेशियर पिघलने से यात्रा की तैयारी करने बाधा हो रही है. यहां का भी तापमान बढ़ गया है, जिससे ग्लेशियर पिघल रहे है. हालात ठीक होने के बाद ही आगे की तैयारी की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement