Advertisement

औली सड़क पर पाला गिरने से फंसे पर्यटक, बर्फबारी के बाद चौपट हुई व्यवस्था

बर्फबारी के बाद पर्यटकों का औली पहुंचना शुरू हो गया है. मंगलवार को जमकर बर्फबारी हुई, जिससे औली की सड़कों पर करीब चार किमी नीचे तक बर्फ जम गई. पर्यटक स्कींईंग और स्नो ट्रेकिंग का जमकर आनंद उठा रहे हैं.  बताया जा रहा है कि बुधवार को सड़क से बर्फ हटाने कोई नहीं आया. जिसकी वजह से पर्यटकों के वाहन यहीं पर फंस गए.

औली में जमकर हुई बर्फबारी औली में जमकर हुई बर्फबारी
कमल नयन सिलोड़ी
  • जोशीमठ,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद पर्यटकों का यहां पहुंचना शुरू हो गया है. धीरे-धीरे पर्यटक औली की हसीन वादियों को देखने पहुंचने लगे हैं. मंगलवार को जमकर बर्फबारी हुई, जिससे औली की सड़कों पर करीब चार किमी नीचे तक बर्फ जम गई. पर्यटक स्कींईंग और स्नो ट्रेकिंग का जमकर आनंद उठा रहे हैं.  

जोशीमठ से औली जाने वाली रोपवे के बंद होने से पर्यटकों को औली तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि सड़क मार्ग पर पाला और बर्फ होने के कारण पर्यटकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पहली बर्फबारी में ही यहां व्यवस्था चौपट हो गई.

Advertisement

औली में बर्फ गिरने के बाद भारी संख्या में पहुंचे पर्यटक

बताया जा रहा है कि बुधवार को सड़क से बर्फ हटाने कोई नहीं आया. जिसकी वजह से पर्यटकों के वाहन यहीं पर फंस गए. अभी तक सड़क पर काफी बर्फ है और पाला गिरने से यहां फिसलन बनी है. ऐसे में पर्यटक वहीं पर वाहन छोड़कर स्थानी वाहनों से औली पहुंच रहे हैं. चमोली से लेकर औली तक बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. बर्फबारी से उत्तराखंड की वादियां खूबसूरत हो गई है.

उत्तारखंड के पांच जिलों में तापमान नीचे लुड़का

कुमाऊं में ठंड लगातार बढ़ रही है, पांच जिलों का तापमान काफी नीचे पहुंच गया है. लोहाघाट में तापमान शून्य से दो डिग्री से भी नीचे चला गया है. मौसम विभाग के भौतिक व स्वचालित केंद्रों के आधार पर बुधवार को -2.2 डिग्री तापमान के साथ लोहाघाट सर्वाधिक ठंडा रहा. अगले पूरे सप्ताह ठिठुराने वाली ठंड जारी रहने वाली है, फिलहाल वर्षा की संभावना नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement