Advertisement

उत्तराखंड: जैन संतों से बदसलूकी करने वाले YouTuber ने मांगी माफी, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था आपत्तिजनक वीडियो

सोशल मीडिया पर जैन संतों के संबंध में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के आरोप में सूरज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, सूरज सिंह ने दिगंबर जैन संप्रदाय के कुछ संतों को रास्ते में रोक कर कपड़ा न पहनने को लेकर टिप्पणी की थी. सूरज सिंह ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

YouTuber के खिलाफ FIR दर्ज. YouTuber के खिलाफ FIR दर्ज.
अंकित शर्मा
  • टिहरी गढ़वाल,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:15 AM IST

उत्तराखंड में जैन संतों से अभद्रता करने वाले यूट्यूबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सूरज सिंह ने सोशल मीडिया पर जैन संतों के संबंध में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड की थी. सूरज सिंह के खिलाफ 27 मई को थाना देवप्रयाग में धारा–153(क)/295(क)/505(2) IPC और 67 (A) IT ACT पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मामले को बढ़ता देख यूट्यूबर ने वीडियो जारी कर जैन मुनियों और जैन समाज से मांफी मांगी है.

Advertisement

आपत्तिजनक वीडियो तोता घाटी के पास NH-07 ऋषिकेश मार्ग पर बनाया गया था. दरअसल, सूरज सिंह ने दिगंबर जैन संप्रदाय के कुछ संतों को रास्ते में रोक कर कपड़ा न पहनने को लेकर टिप्पणी की थी. सूरज सिंह ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे जैन संप्रदाय के भावनाओं को आहत पहुंची.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: क्या सोचता है टिहरी का वोटर? देखें उत्तराखंड से ग्राउंड रिपोर्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, जैन मुनियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित हो रहा है, जिसका संज्ञान लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी ने उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक महोदय को सभी तथ्यों की भली-भांति जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

वहीं, उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, सोशल मीडिया पर प्रसारित एक युवक द्वारा कुछ दिगंबर संतो के साथ अभद्रता करने संबंधी वीडियो का संज्ञान लेकर उक्त युवक के विरुद्ध धारा 153A, 295A आईपीसी एवं 67A आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

यूट्यूबर ने मांगी माफी

मामले को बढ़ता देख यूट्यूबर ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है. उन्होंने वीडियो में कहा कि मैं अपनी गलती मानता हूं. मुझे से गलती हुई. मेरा जो व्यवहार है जो मेरे बोलने का तरीका शायद वह लोगों या जैन समाज को वो पसंद नहीं आया. मैं उन जैन मुनियों और जैन समाज से माफी मांगता हूं. मुझे ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था.

मैं सभी से अपील करता हूं कि मुझे माफ करना. मेरा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था कि मैं किसी भी समाज को कुछ कहूं या उन्हें प्रताड़ित करूं. मैं नॉलेज लेने की कोशिश कर रहा था, हो सकता है मेरा तरीका गलत हो. ये वीडियो काफी टाइम पहले बना ली थी, लेकिन वीडियो को बाद में डाला गया है. मैं शायद उन मुनियों से मिल पाऊं या नहीं मिल पाऊं, नहीं तो मैं उन मुनियों से मिलकर ही माफी मांग लेता. आगे से ऐसी गलती कभी नहीं होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement