Advertisement

उत्तराखंड में महिला पर बाघ ने किया जानलेवा हमला, सहेलियों ने ऐसे बचाई साथी की जान

टनकपुर के उचौलीगोठ में घास लेने जंगल आई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. महिला की जान उसकी दो सहेलियों ने बचाई. जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सम्मानित भी किया है. वहीं, घायल महिला के सिर पर 21 टांके लगे हैं. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अंकित शर्मा
  • टनकपुर,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

उत्तराखंड के टनकपुर में एक महिला पर बाघ ने जानलेवा हमला करके उसे घायल कर दिया. दो साथी महिलाओं ने बहादुरी दिखाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. जिस कारण बाघ वहां से भाग खड़ा हुआ. फिर दोनों महिलाओं ने साथी महिला को अस्पताल पहुंचाया. घटना उचौलीगोठ इलाके की है.

यहां रहने वाली तीन महिलाएं घास लेने के लिए जंगल आई थीं. तभी वहां घात लगाकर बैठे बाघ ने गीता देवी पर हमला कर दिया. गीता के साथ आईं पार्वती और जानकी देवी ने जब यह सब देखा तो वे बिना कुछ सोचे दोस्त की जान बचाने आ गईं. उन्होंने शोर मचाना शुरू किया ताकि आस-पास से कोई आकर उनकी मदद कर दे. लेकिन महिलाओं के शोर मचाने से बाघ खुद ही वहां से भाग निकला. क्योंकि वे दोनों बाघ पर लकड़ी और पत्थर से हमला भी कर रही थीं.

Advertisement

जैसे ही बाघ वहां से भागा, जानकी और पार्वती ने देखा कि गीता देवी गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. दोनों ने गीता को ग्रामीणों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां गीता देवी के सिर पर 21 टांके लगाने पड़े. इलाज के बाद अब गीता की हालत खतरे से बाहर है. लेकिन उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है. ताकि वहां बेहतर इलाज मिल सके. वहीं, अपनी सहेली की जान बचाने वालीं जानकी और पार्वती को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा सम्मानित किया गया.

जंगल जाने से बचने की अपील

टनकपुर में बाघ के हमले को देखते हुए वन अधिकारियों ने ग्रामीणों को एहतियात बरतने की नसीहत दी है. साथ ही कुछ दिनों तक जंगल जाने से बचने की अपील भी की गई है. रेंजर ने कहा कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement