
हरिद्वार में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन हो रहे हमलों से लोग दहशत में हैं. हाल ही में हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित क़स्साबान मोहल्ले में एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें कुत्तों के झुंड ने एक लड़की पर जानलेवा हमला कर दिया. इस खौफनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
दरअसल, घटना कस्साबान मोहल्ले की शेखों वाली गली की है. यहां जब एक लड़की वहां से गुजर रही थी, तभी अचानक आवारा कुत्तों का एक झुंड उस पर टूट पड़ा. कुत्तों ने लड़की को घेर लिया और बर्बरता से नोचने लगे. वह बचने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगी, लेकिन कुत्ते लगातार उसे काटते रहे. लड़की की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत घरों से बाहर निकले.ॉ
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हरिद्वार में शराब के ठेके के खिलाफ प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी
इलाके में दहशत और गुस्सा
इस दौरान उन्होंने लाठी-डंडों और पत्थरों से कुत्तों को भगाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने बच्ची को किसी तरह बचाया. हालांकि, तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. कुत्तों के इस हमले के बाद इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है. लोग नगर निगम और प्रशासन से आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
देखें वीडियो...
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
यह कोई पहली घटना नहीं है, हरिद्वार में पहले भी कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे यह खतरा और बढ़ता जा रहा है. कुत्तों के हमले में बुरी तरह घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. इस घटना ने प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि नगर निगम जल्द से जल्द आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए उचित कदम उठाए.