Advertisement

उत्तराखंड: शौच के लिए गई महिला पर बाघ ने किया हमला, गांव में दहशत

खटीमा में शौच के लिए महिला पर बाघ ने हमला कर उसे मार डाला. ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारी जब जंगल में गए तो उन्होंने देखा कि बाघ महिला के शव के साथ बैठा है. इसके बाद कई बार हवा में फायर किए तब बड़ी मुश्किल से महिला के शव को बरामद किया.

बाघ ने किया महिला पर हमला बाघ ने किया महिला पर हमला
aajtak.in
  • खटीमा,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

उत्तराखंड के खटीमा में एक बाघ ने महिला को अपना शिकार बनाया. बताया जा रहा है कि मृतक महिला उपवन प्रभाग के सतपुड़ा गांव से सटे जंगल में शौच के लिए गई थी. जहां बाघ ने महिला पर हमला किया और उसे खींचकर जंगल के अंदर तक ले गया. जैसे ही इस घटना की जानकारी परिवार और गांव वालों हुई तो इसकी सूचना पुलिस को वन विभाग को दी गई. 

Advertisement

ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारी जब जंगल में गए तो उन्होंने देखा कि बाघ महिला के शव के साथ बैठा है. इसके बाद कई बार हवा में फायर किए तब बड़ी मुश्किल से महिला के शव को बरामद किया. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है. वो स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. 

बाघ ने महिला पर किया हमला 

एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि बुधवार तड़के सुरई रेंज के सतपुड़ा ग्राम में बाघ के द्वारा एक महिला को अपना शिकार बनाया है. विभाग ने तत्काल अपनी टीम को मौके पर रवाना किया गया. जहां काफी संघर्ष के बाद महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विभाग ने ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने की चेतावनी दी है.

Advertisement

कड़ी मशक्कत के बाद शव हुआ बरामद

बता दें, कुछ समय पहले टनकपुर में एक महिला पर बाघ ने जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया था. इस दौरान उसकी दो साथी महिलाओं ने बहादुरी दिखाते हुए शोर मचा दिया था. जिस कारण बाघ वहां से भाग खड़ा हुआ था. फिर दोनों महिलाओं ने साथी महिला को अस्पताल पहुंचाया.

(रिपोर्ट- राजेश छाबड़ा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement