Advertisement

चारधाम से पहले ऋषिकेश और मसूरी में ट्रैफिक, उत्तराखंड पुलिस लेगी Google की MAPPLs ऐप का सहारा

चारधाम की यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है. इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस यात्रा के लिए इस साल करीब 25 लाख 72 हजार 61 श्रद्धालुओं ने बुकिंग करवाई है. इसी बीच वीकेंड पर ऋषिकेश और मसूरी में ट्रैफिक की समस्या बन गई है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अंकित शर्मा
  • ऋषिकेश,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से पहले वीकेंड पर ऋषिकेश और मसूरी में ट्रैफिक की समस्या बन गई है. यात्रियों को ट्रैफिक से राहत देने के लिए जनपद देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल जनपद प्रभारियों के साथ डीजीपी अशोक कुमार ने बैठक की है.

यात्रियों को जाम से राहत देने के लिए उत्तराखंड पुलिस Google की MAPPLs ऐप का सहारा लेगी. डीजीपी और पुलिस अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इसमें कुछ मुख्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर सख्त निर्देश दिए गए.

Advertisement

बैठक के बाद दिए ये निर्देश 

  • चीला मार्ग का उपयोग वन-वे के रूप में केवल निकासी के लिए किया जाएगा. हरिद्वार से चीला की ओर वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा.
  • वीकेंड पर शुक्रवार शाम से बाहरी राज्यों के वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला होते हुए रानीपोखरी, नटराज चौक से पर्वतीय क्षेत्र के लिए भेजा जाए.
  • यातायात व्यवस्था के लिए देहरादून और टिहरी में यातायात निरीक्षक की नियुक्ति कर दी गई है. पौड़ी गढ़वाल भी लक्ष्मणझूला में यातायात उपनिरीक्षक की नियुक्ति की जाएगी. 
  • केंपटी से वापस आने वाले वाहनों को विकास नगर होते हुए वापस भेजा जाएगा. व्यावसायिक वाहनों को केवल रात्रि में चलने दिया जाए.
  • जिलाधिकारी और संबंधित विभागों से समंवय स्थापित कर वाहनों की पार्किंग के लिए कुछ अस्थायी पार्किंग स्थल भी चिह्नित किया जाए.

ट्रैफिक अपडेट्स सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर करें पोस्ट

Advertisement

इसके अलावा डायवर्जन प्लान और पार्किंग स्थलों की सूचना Google और Mappls के साथ समय से शेयर की जाए. साथ ही Mappls एप का अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु यात्रियों को प्रोत्साहित करें. ट्रैफिक अपडेट्स नियमित रूप से सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किए जाए.

यातायात व्यवस्था को संभालने में थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, यातायात निरीक्षक व यातायात उपनिरीक्षक सभी की जवाबदेही (Accountability) तय की जाएगी. चार धाम में आने वाले पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. मीटिंग में पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे, जिनको डीजीपी अशोक कुमार ने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

उत्तराखंड में आज कोरोना के नए मामले 106 आए हैं. इसमें कोरोना के एक्टिव केस 255 हैं, जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. उधर, दिल्ली समेत देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, जिसके बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 44,998 पहुंच गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement