Advertisement

उधम सिंह नगर में आगजनी की दो घटनाएं, ट्रक और रोड बनाने वाली मशीन में लगी आग, वीडियो वायरल

उधम सिंह नगर में दो अलग-अलग जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं. एक घटना में वेल्डिंग के दौरान ट्रक में आग लग गई. जबकि दूसरी घटना में रोड बनाने वाली मशीन में आग लग गई. लोगों ने इन दोनों घटनाओं के वीडियो भी बनाए हैं.

आगजनी की दोनों घटनाओं में जनहानि की सूचना नहीं. आगजनी की दोनों घटनाओं में जनहानि की सूचना नहीं.
रमेश चन्द्रा
  • उधम सिंह नगर,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • उधम सिंह नगर के बाजपुर में ट्रक में लगी आग
  • काशीपुर में रोड बनाने वाली मशीन में लगी आग
  • दोनों घटनाओं में जनहानि की कोई सूचना नहीं

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में रविवार को दो जगह आगजनी की घटनाएं सामने आईं. पहली घटना में ट्रक में वेल्डिंग के दौरान आग लग गई. तो वहीं दूसरी तरफ रोड बनाने वाली एक मशीन में आग लग गई. हालांकि इन दोनों घटनाओं में जनहानि की कोई भी सूचना नहीं है. इन दोनों घटनाओं के वीडियो भी सामने आए हैं.

बता दें, पहली घटना में बाजपुर के दोराहा में वेल्डिंग के दौरान एक ट्रक में अचानक से आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया जिससे ट्रक आग का गोला बन गया. आग को देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन जैसे ही फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था.

लोगों ने बनाए दोनों घटनाओं के वीडियो
तो वहीं, दूसरी घटना में काशीपुर के टांडा मारिया रोड पर रोड बनाने का कार्य चल रहा था. तभी अचानक सड़क बनाने वाली मशीन में भीषण आग लग गई. जिसके बाद मशीन जलकर पूरी तरह खाक हो गई. दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई लेकिन उनकी टीम काफी देर के बाद वहां पहुंची. फिर भी उन्होंने आग पर काबू पा लिया.

उधर, लोगों ने इन दोनों घटनाओं का वीडियो बना लिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये दोनों वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement