Advertisement

उत्तराखंडः दिवाली मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत

उत्तराखंड के ननकमत्ता में लगा दिवाली मेला देखने के बाद श्रद्धालु वापस बदायूं के अपने गांव लौट रहे थे. ये श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार थे.

निकल गए ट्रैक्टर के अगले पहिए निकल गए ट्रैक्टर के अगले पहिए
aajtak.in
  • उधम सिंह नगर,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST
  • वापस यूपी के बदायूं जा रहे थे सभी श्रद्धालु
  • उत्तराखंड के ननकमत्ता में लगा है दिवाली मेला

दिवाली के एक दिन बाद उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भयंकर हादसा हो गया. शुक्रवार की देर रात हुए इस भयंकर हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मृतक और सभी घायल उत्तराखंड के ननकमत्ता में लगे दिवाली मेले से वापस उत्तर प्रदेश के बदायूं लौट रहे थे.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से श्रद्धालु उत्तराखंड गए थे. उत्तराखंड के ननकमत्ता में लगा दिवाली मेला देखने के बाद श्रद्धालु वापस बदायूं के अपने गांव लौट रहे थे. ये श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार थे. श्रद्धालुओं को लेकर बदायूं लौटते समय ट्रैक्टर ट्रॉली उधम सिंह नगर के सितारगंज के समीप हादसे का शिकार हो गई.

Advertisement

बताया जाता है कि दिवाली मेले से वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली श्रद्धालुओं से खचाखच भरी थी. ट्रैक्टर ट्रॉली शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे सितारगंज के समीप ही पहुंची थी कि सामने से ट्रक आ गया. चालक ने ट्रक को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खो दिया. अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली मुख्य चौक पर टकरा गई.

इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली सवार एक युवक मौत हो गई है जबकि दर्जनभर से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां से दो को हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. ये हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के आगे वाले पहिए टूटकर अलग हो गए. ट्रैक्टर ट्रॉली सवार श्रद्धालुओं में अधिकतर बदायूं के मालमपुर गांव के बताए जाते हैं.

Advertisement

(इनपुट- राजेश छाबड़ा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement