Advertisement

लड़कियों ने ठुकरा दिया Love प्रपोजल, बदला लेने के लिए युवकों ने छपवाकर बांट दिए अश्लील पोस्टर

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में दो लड़कियों ने जब Love प्रपोजल ठुकरा दिया तो दो युवक गुस्से में आ गए. दोनों ने लड़कियों के अश्लील पोस्टर छपवाकर गांव में बांट दिए. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

लड़कियों के छपवा दिए आपत्तिजनक पोस्टर. (Representational image) लड़कियों के छपवा दिए आपत्तिजनक पोस्टर. (Representational image)
रमेश चन्द्रा
  • उधम सिंह नगर,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो लड़कियों को गांव के युवकों ने प्रपोज किया था, जिसे लड़कियों ने रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद गुस्साए युवकों ने दोनों लड़कियों के आपत्तिजनक पोस्टर छपवाए और पूरे गांव में बांट दिए. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, उधम सिंह नगर के रहने वाले दो लड़के गांव की लड़कियों के पीछे पड़े थे. दोनों ने लड़कियों के सामने प्रेम-प्रसंग को लेकर प्रपोज किया, जिसे लड़कियों ने रिजेक्ट कर दिया. इस बात को लेकर दोनों बेहद नाराज हो गए. दोनों ने रिजेक्शन का बदला लेने के लिए शर्मनाक हरकत की.

पोस्टर में फोटो सहित मोबाइल नंबर लिखवाया

दोनों युवकों ने लड़कियों के आपत्तिजनक पोस्टर छपवाए, जिन पर लड़कियों की फोटो के साथ ही उनका मोबाइल नंबर भी डाल दिया था. युवकों ने आपत्तिजनक पोस्टर पूरे गांव में डाल दिए. लोगों की नजर जब पोस्टरों पर पड़ी तो वे हैरान रह गए.

पोस्टर को लेकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया. जब लड़कियों के परिजनों को इस बात की खबर लगी तो वे तुरंत थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की. पुलिस ने लड़कियों के परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस ने एक आरोपी को किया अरेस्ट, अन्य की तलाश जारी

पुलिस का कहना है कि यह मामला उधम सिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र का है. सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि क्षेत्र के गांव के रहने वाले दो लड़कों ने दो लड़कियों के नाम पर अश्लील पर्चे छपवाकर गांव में बांट दिए थे.

इस मामले में प्रिंटिंग प्रेस सहित सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और साथ ही महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा मामले की जांच की जा रही है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, दो अन्य फरार हैं. जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement