Advertisement

उत्तराखंड: 204 कैदी कोरोना की चपेट में, अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडेय भी संक्रमित

अब तक 204 कैदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. सितारगंज जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडेय भी संक्रमित हुआ है. डॉन पीपी पांडये को कड़ी सुरक्षा के बीच कोविड 19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.

204 कैदी कोरोना की चपेट में 204 कैदी कोरोना की चपेट में
रमेश चन्द्रा
  • उधम सिंह नगर,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • डॉन पीपी पांडेय कड़ी सुरक्षा के बीच कोविड केयर सेंटर में भर्ती
  • सभी संक्रमित कैदियों को रुद्रपुर किया गया शिफ्ट
  • कोरोना संक्रमितों की सूची में 114 सितारगंज के कैदी

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में कोरोना का कहर दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है. जहां जनपद में सितारगंज जेल में कैदियों के संक्रमित होने का सिलसिला नहीं रुक पा रहा है. यहां अब तक 204 कैदी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 

देर रात आई सूचना के मुताबिक, सितारगंज जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडेय भी संक्रमित हुआ है. डॉन पीपी पांडेय को कड़ी सुरक्षा के बीच कोविड 19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें... 

दरअसल, सितारगंज सेंट्रल जेल के कई कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. सितारगंज में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से हड़कम्प मच गया है. सेंट्रल जेल के कैदियों में फैल रहे कोरोना वायरस ने जेल प्रशासन की चिंतायें बढ़ा दी हैं. सभी संक्रमित कैदियों को रुद्रपुर शिफ्ट कर दिया गया है. अब तक 204 कैदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.    

बुधवार की शाम जारी कोरोना संक्रमितों की सूची में 114 सितारगंज के हैं. सीएमएस डॉक्टर राजेश आर्य ने बताया कि 19 सितंबर को 150 कैदियों के सैंपल लिए थे. इसमें 95 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. 

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इसके अलावा बरुआबाग का एक, शक्तिफार्म के पांच, नानकमत्ता के पांच, सितारगंज के चार, उकरौली का एक, लामाखेड़ा का एक, सिडकुल का एक व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित मिला है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement