Advertisement

नॉनवेज खाते समय जीभ कटने से युवक की मौत, डेंटिस्ट ने लगाए थे टांके

सितारगंज गणेश मंदिर निवासी युवक नॉनवेज खा रहा था. तभी उसकी जीभ कट गई. इसके बाद वो अपने पिता के साथ डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंचा. डॉक्टर ने उसे देखा और जीभ में टांके लगा दिए. इससे खून बहने लगा. देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ गई.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
रमेश चन्द्रा
  • उधम सिंह नगर,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक नॉनवेज खा रहा था. तभी उसकी जीभ कट गई. इसके बाद वो डॉक्टर के पास पहुंचा. वहां उसके साथ जो हुआ उससे इलाके के परिवार और इलाके के लोगों के होश उड़ गए.

बता दें कि सितारगंज गणेश मंदिर निवासी नितिन कुमार कुशवाहा चिकन खा रहा था. तभी उसकी जीभ कट गई. इसके बाद वो अपने पिता के साथ डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंचा. डॉक्टर ने उसे देखा और जीभ में टांके लगा दिए. इससे खून बहने लगा.

Advertisement

देखते ही देखते बिगड़ गई युवक की हालत

देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉक्टर रविंद्र ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज लाया गया गया. इसकी सूचना सितारगंज पुलिस को दे दी गई है. दूसरी ओर मृतक के परिजन कार्रवाई न होने के चलते धरने पर बैठ गए.

एसपी सिटी मनोज कत्याल का बयान

उन्होंने दांतों के डॉक्टर के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने पीड़ित परिवार को समझाकर घर भेज दिया है. साथ ही जल्द से जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया है.

इस मामले में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में युवक की जीभ कट गई. वो नॉनवेज खा रहा था तभी ये घटना हुई. इससे अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने सितारगंज पुलिस में शिकायत की है. पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement