Advertisement

उत्तराखंड के पौड़ी में बड़ा हादसा, 100 मीटर नीचे खाई में गिरी बस, 6 की मौत, 16 घायल

उत्तराखंड के पौड़ी शहर से केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मोटर मार्ग पर एक बस हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 16 लोग घायल हो गए.

पौड़ी में भीषण सड़क हादसा पौड़ी में भीषण सड़क हादसा
अंकित शर्मा
  • पौड़ी,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

उत्तराखंड के पौड़ी शहर से केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मोटर मार्ग पर एक बस हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 16 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक बस अनियंत्रित हो गई थी. जिसके चलते 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई. हादसा इतना भयानक था कि बस में चीख-पुकार मच गई.

जानकारी के मुताबिक मिनी बस संख्या UK12PB0177, जो पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए करीब 3 बजे निकली थी. वहीं, तहसील पौड़ी के कोठार बेंड के पास 4 बजे के आसपास बस दुर्घटना का शिकार हो गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ब्रेक ठीक काम कर रहे थे, लाइट्स भी सही थीं... फिर कैसे हुआ कुर्ला बस हादसा? RTO अफसरों ने बताई ये वजह

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस में करीब 22 लोग सवार थे. हादसे में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर रेफर किया गया है. 

बताया जा रहा है घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान खुद मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य को तेज कराया.साथ ही जिलाधिकारी ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाए.

Advertisement

स्पीकर रितु खंडूरी ने हादसे पर जताया दु:ख

उत्तराखंड स्पीकर रितु खंडूरी ने हादसे पर दु:ख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि पौड़ी -सत्यखाल- देलचौंरी मोटर मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बाबा सिद्धबली जी से घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं.
 

(इनपुट - सिद्धांत ओनियाल)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement