Vande Bharat: पीएम मोदी कल उत्तराखंड की पहली वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें रूट और टाइम शेड्यूल

Vande Bharat Express: देहरादून-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 5 स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ सिटी स्टेशन शामिल है. इस ट्रेन के आखिरी ठहराव आनंद विहार टर्मिनल होगा. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
Vande Bharat Express Vande Bharat Express

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 24 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

भारतीय रेलवे देशभर में वंदे भारत ट्रेनें चलाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. एक के बाद एक कई राज्यों को वंदे भारत ट्रेनें मिल गई हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेन देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी.

Advertisement

ये होगी टाइमिंग
ये ट्रेन बुधवार को छोड़कर बाकी सभी छह दिन चलाई जाएगी. जो देहरादून से सुबह 7 बजे चलेगी और 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इसके बाद शाम 5.50 बजे आनंद विहार से चलकर रात 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी. 314 किलोमीटर का ये सफर वंदे भारत ट्रेन 4 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. ये ट्रेन दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन होगी. फिलहाल दोनों शहर की दूरी को तय करने में 6 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है.

5 स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
देहरादून-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 5 स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ सिटी स्टेशन शामिल है. इस ट्रेन के आखिरी ठहराव आनंद विहार टर्मिनल होगा. इस ट्रेन के लिए यात्रियों का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से समय की बचत होगी, ऐसी और ट्रेन चलाने के लिए सरकार को इस पर विचार करना चाहिए.

Advertisement

उत्तराखंड में टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
बताया जा रहा है कि 25 मई को प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल तौर इसका विधिवत संचालन शुरू हो जाएगा. दिल्ली देहरादून वंदे भारत के बाद उत्तराखंड में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. इससे लोगों के दिल्ली से हरिद्वार, मसूरी और ऋषिकेश जाने-आने में परेशानी नहीं होगी. वहीं, दिल्ली देहारादून के बीच ट्रेन के संचालित होने से यात्रियों में खुशी है. यात्री ट्रेन को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

वंदे भारत ट्रेनों की खासियत

Vande Bharat Train

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में एक हाई स्पीड ट्रेन है. यह देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर/घंटा है. यह ट्रेन पूरी तरह भारत में डिजाइन और मैन्युफैक्चर की गई है, जिसमें 80% उत्पादों को स्वदेशी बनाया गया था. ये ट्रेनें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं.

(इनपुट-सागर शर्मा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement