Advertisement

उत्तराखंड में 6 वरिष्ठ IAS और 12 PCS अधिकारियों के तबादले

हाल ही में त्रिवेंद्र सिंह राहत ने अपने अधिकारियों को चेताया था कि अधिकारियों की कामचोरी किसी भी तरस से बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनसेवकों की नियुक्ति जनता की सेवा के लिए होती है, ऐसे में अगर कोई कर्मचारी अपना काम करता हुआ नहीं पाया जाएगा तो उसे जबरन पद से रिटायर कर घर भेजा जाएगा.

फाइल फोटो- त्रिवेंद्र सिंह रावत (ट्विटर) फाइल फोटो- त्रिवेंद्र सिंह रावत (ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

उत्तराखंड सरकार इन दिनों एक्शन मोड में है और अपने अधिकारियों पर नजर रख रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार ने 6 वरिष्ठ IAS और 12 PCS अधिकारियों के तबादले किए हैं. हाल के दिनों में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव कर रहे हैं.

इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह राहत ने अपने अधिकारियों को चेताया था कि अधिकारियों की कामचोरी किसी भी तरस से बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनसेवकों की नियुक्ति जनता की सेवा के लिए होती है, ऐसे में अगर कोई कर्मचारी अपना काम करता हुआ नहीं पाया जाएगा तो उसे जबरन पद से रिटायर कर घर भेजा जाएगा.

Advertisement

हाल ही में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निर्देश दिए थे. उन्होंने आदेश जारी कर कहा था कि राज्य में भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए. साथ ही सभी भर्ती प्रक्रिया विवाद रहित हो.

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी थी कि यूकेपीएससी द्वारा अप्रैल 2017 से अबतक 2511 नई भर्तियां की गईं. फिलहाल 852 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है.

इससे पहले यूपी में योगी सरकार एक्शन मोड में थी. एक बाद एक योगी आदित्यनाथ सरकार ने 30 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement