Advertisement

उत्तराखंड में बीजेपी नेता के खिलाफ रेप का केस दर्ज, पीड़िता की मां ने लगाए गंभीर आरोप

उत्तराखंड के चंपावत में बीजेपी नेता पर रेप का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर एसपी देवेंद्र पिंचा ने कहा कि बीजेपी के स्थानीय नेता कमल रावत पर आईपीसी की 376 (बलात्कार), 504 (जानबूझकर अपमान) और 506 (धमकी) के साथ-साथ संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • चंपावत,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

उत्तराखंड के चंपावत में बीजेपी के एक नेता पर रेप का आरोप लगा है. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उत्तराखंड के चंपावत जिले में नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में भाजपा नेता पर मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. बता दें कि चंपावत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विधानसभा क्षेत्र है. चंपावत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र पिंचा ने कहा कि बीजेपी के स्थानीय नेता कमल रावत पर आईपीसी की 376 (बलात्कार), 504 (जानबूझकर अपमान) और 506 (धमकी) के साथ-साथ संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

बीजेपी नेता पर POCSO  (यौन अपराधों से बच्चों का बचाव) एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. पिंचा ने कहा कि शनिवार को मेडिकल जांच के बाद लड़की का बयान अदालत में दर्ज कराया जाएगा.

बता दें कि लड़की की मां ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि रावत ने कई बार उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement