
उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार का विस्तार हो सकता है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बीजेपी के संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात कर सकते हैं. ऐसी चर्चा है कि दोनों नेताओं के बीच कैबिनेट विस्तार और फेरबदल को लेकर बातचीत हो सकती है.
कैबिनेट के विस्तार और फेरबदल के लिए सीएम धामी इन दिनों दिल्ली में हैं और वह उन विधायकों के नाम पर मुहर लगाने के लिए सीनियर नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट बर्थ को लेकर आज सीएम धामी, बीजेपी संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ मुलाकात करेंगे.
उत्तराखंड कैबिनेट में चार पद खाली
उत्तराखंड की धामी कैबिनेट में अभी सात कैबिनेट मंत्री हैं, जबकि मंत्रियों के चार पद खाली हैं. इसके अलावा राज्यमंत्री के पद भी खाली हैं, जिन पर इस मुलाकात में चर्चा की जाएगी.
धामी कैबिनेट में अभी 7 मंत्री
बता दें कि अभी पुष्कर धामी कैबिनेट में 7 कैबिनेट मंत्री हैं. इनमें सतपाल महाराज के पास लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति और सिंचाई समेत 10 विभाग हैं. प्रेमचंद अग्रवाल के पास शहरी विकास, आवास और शिक्षा समेत 7 विभाग, धन सिंह रावत के पास बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा समेत 4 विभाग, गणेश जोशी के पास कृषि, ग्रामीण विकास समेत 9 विभाग, सुबोध उनियाल के पास वन समेत 4 विभाग, सौरभ बहुगुणा के पास पशुपालन, डेयरी समेत 6 विभाग और रेखा आर्य के पास महिला एवं बाल विकास समेत 4 विभाग हैं.
इन दिनों दिल्ली में हैं सीएम धामी
जानकारी के मुताबिक, सीएम धामी आजकल दिल्ली में हैं और वह लगातार बीजेपी के सीनियर नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लागू करने की तैयारी है. इसको लेकर ही सीएम धामी दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं. बता दें कि सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सिंह समेत कई नेताओं से मुलाकात की है.