Advertisement

...सामने सैलाब, जान बचाते लोग, चमोली त्रासदी का दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अफसर का कहना है कि पुल के बह जाने के कारण 12-13 गांवों से संपर्क टूट गया है, इसलिए हम उनके लिए राशन, पानी, बिजली जैसी आवश्यक व्यवस्था कर रहे हैं. जल्द ही हम एक अस्थायी पुल का निर्माण करेंगे.

चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
aajtak.in
  • चमोली,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • चमोली हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत
  • तपोवन टनल में चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन

चमोली के तपोवन में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन और कामयाबी के बीच अभी भी करीब 60 मीटर का फासला है. सुरंग के अंदर 30 से ज्यादा मजदूरों के फंसे होने का अंदेशा है. रेस्क्यू टीमों में 600 से ज्यादा लोग लगातार मलबा निकालने में जुटे हैं. इस हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबति 170 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं.

Advertisement

रेस्क्यू में जुटे अफसरों का कहना है कि हम सिर्फ इतना जानते हैं कि सुरंग 2.5 किमी लंबी है और 30-35 कर्मचारी अंदर फंस गए हैं, SDRF, पुलिस, ITBP, सेना और नौसेना के मरीन कमांडो टनल के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए मलबा हटा रहे हैं. पुल के बह जाने के कारण 12-13 गांवों से संपर्क टूट गया है, इसलिए हम उनके लिए राशन, पानी, बिजली जैसी आवश्यक व्यवस्था कर रहे हैं. जल्द ही हम एक अस्थायी पुल का निर्माण करेंगे.

दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने
तपोवन बांध पर 7 फरवरी को जो आपदा आई थी वो कितनी भयानक थी इसके कई सबूत और तस्वीरें अभी तक सामने आ चुकी हैं, लेकिन आज एक ऐसी तस्वीर आई है जो दिल दहला देने वाली है. ग्लेशियर फटने के बाद जब तेज आवाज के साथ तपोवन बांध की तरफ मलबे का सैलाब बढ़ने लगा तो कई कर्मचारी जान बचाने के लिए बांध के ऊपर चले गए.

Advertisement

लेकिन सैलाब इतना भयानक था कि इसके आगे बांध की ऊंचाई भी बौनी साबित हुई. लोग बचने की कोशिश में यहां वहां भागते रहे लेकिन एक मलबे की ताकत सबको बहा ले गई. बांध के किनारे पहाड़ों पर बने घरों में से किसी शख्स ने ये खौफनाक मंजर अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.

अभी 172 लोग लापता
चमोली तपोवन आपदा में 206 लोग लापता थे, जिनमें से 2 लोग जिन्दा हैं. इनमें से एक राशिद सहारनपुर का रहने वाला है और दूसरा सूरज सिंह चमोली का रहने वाला है. ये दोनों अपने घर पर सुरक्षित है, जो अभी तक लापता लोगों की सूची में थे. आपदा मे 204 लोग लापता हुए थे, जिसमें से 32 लोगों के शव बरामद हुए है और 10 क्षत विक्षत मानव अंग बरामद हुए हैं. अभी 172 लोग अभी मिसिंग हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement