Advertisement

उत्तराखंड: CM हरीश रावत की दूसरी पारी के लिए कांग्रेस का सीक्रेट प्लान

अगले चुनावों में हरीश रावत को केंद्र में रखकर तैयार किया गया उत्तराखंड कांग्रेस का प्लान सामने आया है.

ब्रजेश मिश्र/कुमार विक्रांत
  • देहरादून,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

उत्तराखंड में बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत अब तैयारी में जुट गए हैं कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद भी बतौर मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी पक्की कर ली जाए. उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में ही चुनाव होने हैं. सूत्रों के मुताबिक, रावत ने प्रदेश के नेताओं के साथ मिलकर उत्तराखंड कांग्रेस का प्लान तैयार कर लिया है.

सूत्रों के मुताबिक, ये है हरीश रावत को केंद्र में रखकर तैयार किया गया उत्तराखंड कांग्रेस का प्लान-

Advertisement

1. सहानुभूति का फायदा लेने के लिए फरवरी में होने वाले चुनाव वक्त से पहले जुलाई या अक्तूबर में करा लिए जाएं.

2. इस बीच लोक लुभावन फैसलों की झड़ी लगा दी जाए.

3. पार्टी के बागी विजय बहुगुणा, हरक सिंह रावत को ही भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार बताकर जनता के बीच पेश किया जाए और बताया जाए कि कांग्रेस और हरीश रावत पाक-साफ हैं. साथ ही जो भी भ्रष्टाचार के कलंक हैं वो विजय और हरक पर है.

4. खुद हरीश रावत प्रदेश भर में पदयात्रा करें और जनता को बताएं कि, कैसे उनकी सरकार को गिराने की कोशिश बीजेपी और बागियों ने की.

5. प्रदेश बीजेपी के नेताओ के बजाय हरीश रावत निशाने पर सीधे नरेंद्र मोदी और अमित शाह को रखें.

6. बाकी बचे कार्यकाल में मंत्रिमंडल में सिर्फ साफ-सुथरे चेहरों को ही जगह मिले.

Advertisement

7. प्रदेश के सीनियर नेताओ और प्रवक्ताओं की कार्यशाला आयोजित की जाए. उनको सहानुभूति का फायदा उठाने वाली बातों पर ही फोकस करना बताया जाए, साथ ही सभ्य भाषा में सीधे पीएम मोदी को रावत सरकार को अस्थिर करने का जिम्मेदार ठहराया जाए.

8. हरीश रावत को राज्य के सबसे बड़े कद वाले नेता के तौर पर प्रोजेक्ट किया जाए. बताया जाए कि, राज्य में हरीश रावत सबसे बड़े नेता हैं चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी.

9. प्रचार में हमलावर रुख अपनाने की बजाय रावत और उनकी सरकार के साथ हुए अन्याय की दास्तां सुनाकर जनता की सहानुभूति बटोरी जाए.

10. खासकर मैदानी इलाकों में बीजेपी की हिन्दू-मुस्लिम ध्रुवीकरण करने की रणनीति से निपटने के लिए विशेष ख्याल रखा जाए यानी कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर भले ही दिखे ,लेकिन कहीं से मुस्लिम तुष्टिकरण का सन्देश न जाए.

सोनिया-राहुल से मिलेंगे नेता
सूत्रों के मुताबिक, अपने इसी प्लान के साथ हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता जल्दी ही कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सीनियर नेताओं के साथ मिलकर प्लान उत्तराखंड को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इस दौरान रावत अपने विधायकों के साथ दिल्ली में सोनिया-राहुल से भी मिलेंगे.

अंबिका सोनी ने किया मनीष तिवारी का बचाव
उत्तराखंड कांग्रेस की प्रभारी महासचिव अंबिका सोनी पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी के समर्थन में उतरीं हैं. मनीष तिवारी उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी देने के फैसले पर सवाल उठाया था.

अंबिका सोनी ने कहा, 'मनीष तिवारी हमारे प्रवक्ता हैं, उन्होंने टिप्पणी की है, मुझे नहीं लगता कि, उन्होंने कुछ भी गलत कहा है. पहले के उदाहरण हैं, जब राष्ट्रपतियों ने किसी बात को गलत माना तो उस पर लीगल ओपिनयन ली या नाराजगी जताई या सरकार को लौटा दिया, लेकिन मैं राष्ट्रपति के बारे में कुछ नहीं बोलूंगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement