Advertisement

उत्तराखंड: CM बदलने पर बरसी कांग्रेस, प्रीतम सिंह बोले - बीजेपी की गुटबंदी सामने आई

उत्तराखंड (Uttarakhand) में नए मुख्यमंत्री के चुनाव पर राज्य के कांग्रेस (Congress) प्रमुख और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह (Pritam Singh) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तराखंड के अंदर राजनीतिक अस्थिरता फैलाने का काम किया है.

उत्तराखंड कांग्रेस प्रमुख प्रीतम सिंह. (फाइल फोटो) उत्तराखंड कांग्रेस प्रमुख प्रीतम सिंह. (फाइल फोटो)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • बीजेपी ने राजनीतिक अस्थिरता फैलाने का काम किया- प्रीतम सिंह
  • BJP ने घाव पर मरहम की जगह नमक छिड़क दिया- प्रीतम सिंह
  • 5 साल पहले हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

उत्तराखंड (Uttarakhand) में नए मुख्यमंत्री के चुनाव पर राज्य के कांग्रेस (Congress) प्रमुख और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह (Pritam Singh) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तराखंड के अंदर राजनीतिक अस्थिरता फैलाने का काम किया है और लोगों के घाव पर मरहम की जगह नमक छिड़क दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि हम स्वीकार करते हैं कि 5 साल पहले 2016 में इसी तरीके से घटनाक्रम हमारी पार्टी में हुआ था जब हमारे बहुत सारे साथी हमें छोड़कर अलग हुए थे. बीजेपी ने जिस तरह से उन साथियों के नेतृत्व को आहत किया है उससे आज वह तमाम साथी आहत हैं. इसीलिए नए मुख्यमंत्री के बनने पर भाजपा में गुटबंदी सामने आ रही है. 

Advertisement

कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं के पार्टी में आने के  मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं होते हमेशा खुले होते हैं और खुले दरवाजे से बहुत लोग जाते हैं और बहुत लोग आते हैं. देश के अंदर ऐसा कोई दल नहीं है जहां से लोग पार्टी छोड़ते ना हो और फिर शामिल ना होते हों. यह कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को फैसला लेना है कि जो लोग कांग्रेस में आना चाहते हैं उनको लेकर पार्टी क्या निर्णय लेती है लेकिन राजनीति में सबके लिए दरवाजे खुले होते हैं. राष्ट्रीय नेतृत्व का फैसला सबको मान्य होगा. 

क्लिक करें- लोग कहते थे कि बेटा CM बनेगा और... आंसू पोंछते हुए बोलीं उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मां
 
बीजेपी पर साधा निशाना

प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के लोगों ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया था. इस सरकार ने जनता के बहुमत पर आघात का काम किया है. सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है. भाजपा को अपना पहला मुख्यमंत्री 4 साल में हटाना पड़ा और दूसरे मुख्यमंत्री को 4 महीने में हटाना पड़ा. 4 महीने में उन मुख्यमंत्री ने देश में और अंतरराष्ट्रीय जगत में कीर्तिमान स्थापित किया जिसके मद्देनजर उन्हें हटाया गया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जो तीसरे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) आए हैं उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूं. जो वादे भाजपा के लोगों ने उत्तराखंड की जनता से किए हैं उन्हें वह पूरा करें लेकिन समयावधि बहुत कम है और 6 महीने में वह क्या कर पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement