Advertisement

उत्तराखंड: 24 घंटे में 102 कोरोना के नए केस, अब तक 602 संक्रमित

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 102 नए केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़कर 602 हो गई है. कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 5 लोगों की मौत भी हुई है.

उत्तराखंड में तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI) उत्तराखंड में तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)
दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

  • उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या
  • अब तक 602 लोग कोरोना संक्रमित, 89 ठीक
वैश्विक महामारी बने कोरोना वायरस का कहर उत्तराखंड में भी जारी है. बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में 102 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 602 हो गई है. इलाज के बाद 89 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को कुछ दिनों तक क्वारनटीन रहने के लिए कहा गया है. सभी डिस्चार्ज मरीज खुद को क्वारनटीन रखेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे. कोरोना संक्रमण से उत्तराखंड में 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या यूपी में बढ़कर 7,170 हो गई है. जबकि कोविड-19 महामारी से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 4,215 हो गई है. यूपी में कोरोना संक्रमण के चलते अबतक कुल 197 लोगों की मौत भी हुई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

महाराष्ट्र भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार पार गई है. महाराष्ट्र में कुल 59,546 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से 18,616 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 1982 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

देश में कोरोना से 4,700 से ज्यादा लोगों की गई जान

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में अब तक 1,65,799 लोग आ चुके हैं. कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या देश में 89,987 हो गई है. कोरोना से 71,105 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. देश में कोरोना से अब तक 4,706 लोगों की मौत हो गई है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement