Advertisement

उत्तराखंड: देहरादून समेत कई जिलों में बारिश, 100 से अधिक रास्ते बंद

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है. सोमवार सुबह से ही देहरादून समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसस विभाग ने उत्तराखंड में सोमवार से बुधवार तक भारी बारिश का अनुमान जताया था.

चमोली में भारी बारिश से ढहा मकान (तस्वीर-ANI) चमोली में भारी बारिश से ढहा मकान (तस्वीर-ANI)
दिलीप सिंह राठौड़
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. सोमवार सुबह से ही देहरादून समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसस विभाग ने उत्तराखंड में सोमवार से बुधवार तक भारी बारिश का अनुमान जताया था. खासतौर पर सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था.

बारिश के कारण कई जिलों में पहाड़ दरकने का भी सिलसिला जारी है. भूस्खलन के कारण 100 से अधिक रास्ते बंद है. वहीं चमोली के लंखी गांव में एक मकान भारी बारिश और बाढ़ की वजह से ढह गया. घटनास्थल पर बचाव टीम पहुंची है.

Advertisement

हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मकान गिरने का वीडियो भी शूट किया है. वीडियो में कुछ लोगों के रोने की भी आवाजें सामने आई हैं. उत्तराखंड में भीषण बाढ़ से अब तक 28 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं.

उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन का प्रकोप जारी है. रविवार को देहरादून जिले में शूटिंग रेंज के पास एक नदी में दो छात्र बह गए. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई थी. उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के कारण लगातार पहाड़ियों से पत्थर भी गिरने के मामले सामने आए थे. शनिवार को चमोली-लामबगड़ में भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा था.

अभी हाल में चमोली में बादल फटने की घटना सामने आई थी. देवल ब्लॉक के पद्मल्ला और फलदिया गांव में बादल फटने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई थी वहीं 10 घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं.

Advertisement

लगातार बारिश की वजह से उत्तराखंड के केदारघाटी में भी भीषण तबाही मची है. केदार घाटी के अगस्त्यमुनि में बारिश की वजह से लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement