Advertisement

उत्तराखंड: पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज, पटवारी-लेखपाल भर्ती को लेकर था एग्जाम

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एंटी कॉपीइंग एक्ट 2023 के तहत पहली एफआईआर दर्ज की गई है. उत्तराखंड सरकार का कहना है कि पेपर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. साथ ही सरकार ने यह भी कहा कि पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि देहरादून में पेपर लीक और भर्ती घोटाले को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच रविवार को पटवारी-लेखपाल परीक्षा आयोजित की गई.

पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज (सांकेतिक तस्वीर) पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज (सांकेतिक तस्वीर)
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 12 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एंटी कॉपीइंग एक्ट 2023 के तहत पहली एफआईआर दर्ज की गई है. उत्तरकाशी में आज पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है. उत्तराखंड सरकार का कहना है कि पेपर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. साथ ही सरकार ने यह भी कहा कि पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

उत्तराखंड पुलिस भी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ चेतावनी के साथ सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करती रहती है. बता दें कि देहरादून में पेपर लीक और भर्ती घोटाले को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच रविवार को पटवारी-लेखपाल परीक्षा आयोजित की गई. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर खास तैयारियां की गई थीं. परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्‍न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा.

देहरादून में हुई पटवारी-लेखपाल की परीक्षा

रविवार को राजस्व विभाग में पटवारी-लेखपाल के कुल 563 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई. पटवारी-लेखपाल परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. देहरादून जनपद में धारा 144 लागू है. इस एग्जाम के लिए किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं संचार उपकरणों जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, घड़ी आदि को परीक्षा कक्ष में लेकर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी. देहरादून पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया था कि परीक्षा के निर्धारित समय 11 बजे से 2 घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचना सुनिश्चित करें.

Advertisement

पुलिस ने जारी की चेतावनी

पुलिस ने शनिवार को ही कहा था कि किसी भी सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त एक्शन होगा. इसके बावजूद भी कुछ ऐसे मामले सामने आए. इसी क्रम में उत्तरकाशी में पुलिस ने पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement