Advertisement

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझाने की कोशिश जारी, MI-17 हेलिकॉप्टर से छिड़काव शुरू

एमआई-17 हेलिकॉप्टर आज टिहरी पहुंचा और टिहरी डैम की झील से पानी भरकर हाई रिस्क वाले जोन गजा, अदवाणी क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

टिहरी डैम से पानी भरता एमआई-17 हेलिकॉप्टर टिहरी डैम से पानी भरता एमआई-17 हेलिकॉप्टर
दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • टिहरी डैम से पानी भरकर किया जा रहा छिड़काव
  • 5 हजार लीटर के बकेट से पानी का छिड़काव

उत्तराखंड के जंगलों में बढ़ती आग को रोकने के लिए अब इंडियन एयरफोर्स की मदद ली जा रही है. एमआई-17 हेलिकॉप्टर आज टिहरी पहुंचा और टिहरी डैम की झील से पानी भरकर हाई रिस्क वाले जोन गजा, अदवाणी क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इस ऑपरेशन के नोडल अफसर धर्मसिंह मीणा भी टिहरी पहुंचे और पूरे ऑपरेशन की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

Advertisement

ऑपरेशन के नोडल अफसर धर्मसिंह मीणा ने कहा कि 5 हजार लीटर के बकेट से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. पहले चक्कर में अदवानी गजा के जंगलों में छिड़काव किया गया. गौरतलब है कि उत्‍तराखंड के लगभग 62 हेक्‍टेयर इलाके वाले जंगलों में आग धधक रही है. जिसको लेकर  मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इमरजेंसी बैठक बुलाई.

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एनडीआरएफ टीम को तैनात होने का आदेश दिया. इसके साथ ही हेलिकॉप्टर को भी भेजा है, जिससे उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर काबू पाया जा सके. मालूम हो कि उत्‍तराखंड में जंगलों में आग लगने की कुल 993 घटनाएं हुईं हैं. जिससे 1304 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. 

वर्तमान में नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हरिद्वार और रूद्रप्रयाग जिले ज्यादा प्रभावित हुए हैं. मामले में राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा है कि जंगलों में आग लगने की घटनाओं को कम करने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट कर दिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement