Advertisement

उत्‍तराखंड: वायुसेना के हेलिकॉप्‍टर बुझाएंगे जंगलों की आग, दो MI-17 तैनात

उत्‍तराखंड में जंगलों में आग लगने की कुल 993 घटनाएं हुई हैं. जिससे 1304 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. वर्तमान में नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग जिले ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

जंगल में लगी आग बुझाता हेलिकॉप्टर (प्रतीकात्मक चित्र) जंगल में लगी आग बुझाता हेलिकॉप्टर (प्रतीकात्मक चित्र)
दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून ,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • उत्‍तराखंड के जंगलों में लगी आग
  • वायुसेना के हेलिकॉप्‍टर की ली जा रही मदद
  • वायुसेना के दो MI-17 हेलिकॉप्‍टर तैनात

उत्‍तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए अब वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद ली जाएगी. एक हेलिकॉप्टर गौचर में स्टेशन करेगा, जो टिहरी झील और श्रीनगर बांध से पानी भरेगा. दूसरा हेलिकॉप्टर हल्द्वानी में स्टेशन करेगा, जो भीमताल और नौकुचियाताल से पानी भरेगा. दोनों हेलिकॉप्टर जंगलों में लगी आग पर काबू पाने कोशिश करेंगे. 

बता दें कि वायुसेना के दो MI-17 उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में 3 पायलट और 7 क्रू मेंबर्स के साथ लैंड करेंगे. इसको लेकर नागरिक उड्डयन टीम ने सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए राज्य की मशीनरी को निर्देश दिया है. 

Advertisement

मालूम हो कि उत्‍तराखंड में जंगलों में आग लगने की कुल 993 घटनाएं हुईं हैं. जिससे 1304 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. वर्तमान में नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हरिद्वार और रूद्रप्रयाग जिले ज्यादा प्रभावित हुए हैं. मामले में राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा है कि जंगलों में आग लगने की घटनाओं को कम करने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट कर दिया है. 

गौरतल है कि उत्‍तराखंड के लगभग 62 हेक्‍टेयर इलाके वाले जंगलों में आग धधक रही है. जिसको लेकर  मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इमरजेंसी बैठक बुलाई. वहीं, केंद्र सरकार ने उत्‍तराखंड सरकार को पूरे सहयोग का आश्‍वासन दिया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एनडीआरएफ टीम को तैनात होने का आदेश दिया. इसके साथ ही हेलिकॉप्टर को भी भेजा है, जिससे उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर काबू पाया जा सके.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement