Advertisement

चमोली: ग्लेशियर टूटने के बाद हरिद्वार में हाई अलर्ट, कुंभ की तैयारियों पर कितना असर?

हरिद्वार में पुलिस प्रशासन, आपदा प्रबंधन टीम बाढ़ चौकियों के साथ साथ दूसरे विभाग हरिद्वार में अलर्ट मोड पर हैं. अलर्ट को देखते हुए खुद एसएसपी हरिद्वार, सिटी मजिस्ट्रेट, सिंचाई विभाग के कई अधिकारी आज हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पहुंचे और गंगा के जलस्तर का जायजा लिया.

हरिद्वार में गंगा नदी की तस्वीर (फोटो- पीटीआई) हरिद्वार में गंगा नदी की तस्वीर (फोटो- पीटीआई)
दिलीप सिंह राठौड़
  • हरिद्वार,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST
  • कुंभ से जुड़े निर्माण पर पड़ सकता है असर
  • गंगा के जल स्तर पर प्रशासन की नजर
  • भीमगोड़ा बैराज पहुंचे मजिस्ट्रेट, SSP

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद भारी तबाही हुई है. पहाड़ी इलाकों में तबाही के बाद अब निचले इलाकों में लोगों को सुरक्षित रखने पर ध्यान दिया जा रहा है. हरिद्वार केंद्र सरकार की प्राथमिकता सूची में पहले स्थान पर है. 

दरअसल हरिद्वार धार्मिक नगर तो है ही, यहां पर इस बार कुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इसलिए चमोली की घटना के बाद यहां विशेष सावधानी बरती जा रही है. 

Advertisement

हालांकि चमोली से निकले पानी की रफ्तार अब सामान्य हो गई है और उत्तराखंड में निचले इलाकों में गंगा नदी का जलस्तर सामान्य बना हुआ है. लेकिन फिर भी हरिद्वार में हाई अलर्ट है.  
 
हरिद्वार में पुलिस प्रशासन, आपदा प्रबंधन टीम बाढ़ चौकियों के साथ-साथ दूसरे विभाग हरिद्वार में अलर्ट मोड पर हैं. अलर्ट को देखते हुए खुद एसएसपी हरिद्वार, सिटी मजिस्ट्रेट, सिंचाई विभाग के कई अधिकारी आज हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पहुंचे और गंगा के जलस्तर का जायजा लिया. ग्लेशियर फटने के बाद भीमगोडा बैराज पर गंगा का जलस्तर बढ़ने की पूरी संभावना है.

कुंभ से जुड़े निर्माण को खतरा

वहीं हरिद्वार में कुम्भ मेले के मद्देनजर कई निर्माण गंगा तट और गंगा क्षेत्र में कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा कराए गए हैं. यहां अभी भी कई कार्य प्रगति पर हैं. अगर गंगा का जलस्तर बढ़ता है तो इस निर्माण को नुकसान हो सकता है. प्रशासन ने भी कुंभ मेले से जुड़ी तैयारियों को गंगा नदी के किनारे से तत्काल दूर कर लिया था. 

Advertisement

जिलाधिकारी हरिद्वार ने खुद संभाली कमान

भीमगोडा बैराज पर गंगा के जलस्तर का जायजा लेने पहुंचे हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने कहा कि जैसे ही सूचना प्राप्त हुई हमने तहसीलदार को अपने सभी स्टाफ को अलर्ट करने के लिए कह दिया. सभी पुलिस थानों और चौकियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. हरिद्वार के जिलाधिकारी द्वारा खुद जमीनी स्तर पर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. गंगा के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को भी प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया जा रहा है. 

हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज ने कहा कि हम संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं. सभी थानों और चौकियों को प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने के लिए कहा किया गया है. साथ ही प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस टीम को गंगा से लगे सभी तटवर्ती इलाको में रहने वाले लोगों को मुनादी करके सुरक्षित स्थानों पर जाने के भी निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन ने कहा है कि लोग गंगा के किनारे न जाएं. हरिद्वार और ऋषिकेश में राफ्टिंग रोक दी गई है. 

पहले स्नान में मुश्किल?

प्रशासन ने सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट रहने को कहा है. सिंचाई विभाग के साथ लगातार संपर्क रखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि  कुंभ का पहला शाही स्नान प्रभावित हो सकता है. क्योंकि घाटों पर चल रहा काम चमोली हादसे के बाद प्रभावित हो सकता है. हालांकि, जिले की पूरी मशीनरी एक्टिवेट कर दी गई है. स्नान तय समय पर ही हो इसकी पूरी कोशिश है.  

Advertisement

11 मार्च को पहला शाही स्नान

बता दें कि कुंभ मेले का पहला शाही स्नान 11 मार्च को है. इसी दिन शिवरात्रि है. हालांकि प्रशासन ने कई महीने पहले से इसकी तैयारियां कर ली है. जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement