Advertisement

उत्तराखंड सरकार के मंत्री बिताएंगे दलित और मलिन बस्तियों में रात

अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 300 दलितों के साथ बैठकर भोजन करने का फैसला लिया. ये बात अलग है कि उनके लिए जो भोजन आया, उसकी बाकायदा एक टीम ने जांच की जिसके बाद उन्हें खाना परोसा गया.

अमित शाह और त्रिवेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटो) अमित शाह और त्रिवेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटो)
वरुण शैलेश
  • देहरादून,
  • 28 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

जैसे-जैसे 2019 के लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस और भाजपा ने दलित बस्तियों का रुख करना शुरू कर दिया है. पहले हरीश रावत ने सौ दलित परिवार के साथ उनके घर जाकर खाने का फैसला लिया तो उसके तुरंत बाद बीजेपी ने भी उसी राह चलने की तैयारी कर ली.

अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 300 दलितों के साथ बैठकर भोजन करने का फैसला लिया. ये बात अलग है कि उनके लिए जो भोजन आया, उसकी बाकायदा एक टीम ने जांच की जिसके बाद उन्हें खाना परोसा गया.

Advertisement

इसके अलावा बीजेपी ने एक और नया कदम उठाया है. इसके तहत अब सरकार के मंत्री दलित और मलिन बस्तियों में रात भी बिताएंगे. इस संबंध में उत्तराखंड सरकार का अपने मंत्रियों के लिए नया फरमान जारी हुआ है. सरकार के मंत्रियों को अब अपने गृह जनपद या अपनी विधानसभा में एक रात मलिन और दलित बस्तियों में जाकर रहना होगा.

इसका मकसद मंत्री और विधायकों द्वारा राज्य व सरकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराना है. सवाल है कि आखिर चुनावी बेला में  तमाम राजनीतिक दलों का दलित प्रेम कैसे जाग उठता है.

बहरहाल उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा है कि हरेक एक मंत्री दलित बस्ती में जाकर सरकार की विकास योजनाओं के बारे में लोगों को बताएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement