Advertisement

उत्तराखंड: हरिद्वार में विधायक के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व MLA ने समर्थकों संग बरसाईं गोलियां

आरोप है कि खानपुर से भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों ने मौजूदा विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर गोलियां चलाई हैं. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग जारी थी.

हरिद्वार में ताबड़तोड़ फायरिंग (फोटो: सोशल मीडिया) हरिद्वार में ताबड़तोड़ फायरिंग (फोटो: सोशल मीडिया)
अंकित शर्मा
  • हरिद्वार,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा में विधायक और पूर्व विधायक के बीच गैंगवार जैसा माहौल बन गया है. खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर तीन गाड़ियों में सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की. दिन दहाड़े ताबड़तोड़ गोलियों से इलाका गूंज गया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर आरोप

आरोप है कि खानपुर से भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों ने मौजूदा विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर गोलियां चलाई हैं. जानकारी के मुताबिक देहरादून पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग जारी थी.

Advertisement

फायरिंग की आवाजों से इलाके में हड़कंप मच गया है. गोलीबारी के बाद सड़क पर मौजूद लोग इधर-उधर भागते नजर आए. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं, विधायक उमेश कुमार के समर्थक भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

एसएसपी हरिद्वार ने कहा- सख्ती से निपटेंगे

इस मामले पर अब एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से हमने मामले का संज्ञान लिया है जिसमें कहा जा रहा है पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक के कार्यालय पर फायरिंग की है. इस मामले पर सख्ती से निपटेंगे. किसी को भी लॉ एंड आर्डर अपने हाथ में नहीं लेने देंगे. हम घटना के पीछे की जांच कर रहे हैं.

उमेश कुमार और कुंवर प्रणव के बीच पुरानी अदावत

Advertisement

विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच पुरानी अदावत है. पिछले 2022 के विधानसभा चुनाव में खानपुर सीट से दोनों एक-दूसरे के सामने थे. खानपुर सीट से चार बार के विधायक रहे चैंपियन का टिकट काटकर बीजेपी ने उनकी पत्नी कुंवरानी देवयानी को उम्मीदवार बनाया था लेकिन देवयानी तीसरे स्थान पर रहीं और परिणाम उमेश कुमार के पक्ष में रहा.

कुंवर प्रणव सिंह उमेश कुमार को लगातार बाहरी बताते रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच हालिया तल्खी की वजह सोशल मीडिया है जहां बीते कुछ दिनों से दोनों एक-दूसरे पर निशाना साध रहे थे. जुबानी जंग अपशब्दों और धमकियों तक पहुंच गई जिसके बाद अब इसने हिंसक रूप ले लिया है और रविवार को बात गोलीबारी तक आ पहुंची.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement