Advertisement

उत्तराखंड: अल्मोड़ा में गिर मकान, 4 घायल, कई लोग फंसे, बचाव कार्य शुरू

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. अल्मोड़ा के झज्जर गांव में मंगलवार को एक मकान ढह गया. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जबकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

उत्तराखंड में बारिश का कहर (फोटो-IANS) उत्तराखंड में बारिश का कहर (फोटो-IANS)
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. अल्मोड़ा के झज्जर गांव में मंगलवार को एक मकान ढह गया. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जबकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

मौसम विभाग ने शनिवार को ही प्रदेश के चार जिलों को जारी येलो अलर्ट को कुछ दी देर बाद ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी थी.

Advertisement

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना था कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके तहत सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया था.

इससे पहले, चमोली-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर पहाड़ टूटने के अलग-अलग वीडियो आए थे. वीडियो से पता चलता है कि लगातार बारिश की वजह से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास पत्थर गिरने और चट्टान टूटने की वजह से रास्ता बंद हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement