Advertisement

उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश, पहाड़ दरकने से कई रास्ते बंद

बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालु रास्ते में फंस गए हैं. चमोली में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी भूस्खलन हुआ है.

बारिश की फाइल फोटो (IANS) बारिश की फाइल फोटो (IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं जारी हैं. अलकनंदा का जलस्तर उफान पर है. बद्रीनाथ रूट पर लामबगड़ में लगातार पहाड़ दरक रहे हैं. इस वजह से बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालु रास्ते में फंस गए हैं. चमोली में सोमवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही हिमाचल की राजधानी शिमला में भी भूस्खलन हुआ है. इस वजह से लाहौल स्पीति में काला नाला के पास सड़क बंद हो गई.

Advertisement

हिमाचल के पहाड़ों में जबरदस्त बारिश हो रही है. बारिश से शिमला के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. लाहौल स्पीति में काला नाला के पास सड़क बंद हो गई है. बारिश के बीच सड़क मरम्मत का काम मुश्किल हो रहा है. हिमाचल के जिला बिलासपुर की ऊंची पहाड़ियों पर फिर तेज बरसात शुरू हो गई है. गहरी धुंध से पहाड़ियां ढंक गई हैं. धुंध के बीच लोगों को गाड़ी चलाने में भारी दिक्कत आ रही है. नंदा देवी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालु भी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं.

उधर उत्तराखंड में मॉनसून का डर अभी खत्म नहीं हुआ है. मौसम विभाग की ओर से शनिवार को प्रदेश के चार जिलों को जारी यलो अलर्ट को कुछ दी देर बाद ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी है.

Advertisement

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके तहत सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही गढ़वाल मंडल में आने वाले जिले जिनमें पौड़ी गढ़वाल, चमोली, हरिद्वार और कुमाऊं मंडल में आने वाले जिले बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और उधम सिंह नगर के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement