Advertisement

उत्तराखंड में शराब माफियाओं ने की पुलिसकर्मी से मारपीट, 5 गिरफ्तार

उत्तराखंड में शराब माफियाओं की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. मंगलवार को शराब माफियाओं ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चूकते हैं. ताजा मामला उत्तराखंड से सामने आया है. जहां पुलिसकर्मी के आगे शराब माफियाओं ने अपनी गुंडागर्दी दिखाई. मंगलवार को शराब माफियाओं ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी और कपड़े भी फाड़ दिए.

मामला हरिद्वार का है. जहां स्कूटी से अवैध शराब को ले जाया जा रहा है. इस मामले में जब पुलिसकर्मी ने उनसे पूछताछ की तो शराब माफियाओं ने उनसे गुंडागर्दी करना शुरू कर दी और पुलिसकर्मी की पिटाई भी कर दी गई.

Advertisement

मामला इतना बढ़ गया कि माफियाओं ने पुलिसकर्मी को ताबड़तोड़ मारना शुरू कर दिया. साथ ही शराब माफियाओं ने पुलिसकर्मी के कपड़े भी फाड़ दिए. हालांकि इस मामले को लेकर केस भी दर्ज कर लिया गया है.

एसपी सिटी ने बताया 'बीती रात रानीपुर में स्कूटी पर अवैध शराब को ले जाया जा रहा था. जब आरोपी से पुलिसकर्मी ने पूछताछ की तो उसने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया. मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और तीन की तलाश जारी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement