Advertisement

उत्तराखंड: केदारनाथ उपचुनाव से पहले सीएम धामी की सौगात, सड़क निर्माण सहित की कई अहम घोषणाएं

केदारनाथ उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि जब तक आपको आपका विधायक नहीं मिल जाता तब तक मैं विधायक की तरह काम करूंगा.

पुष्कर सिंह धामी- फाइल फोटो पुष्कर सिंह धामी- फाइल फोटो
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

केदारनाथ उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि जब तक आपको आपका विधायक नहीं मिल जाता तब तक मैं विधायक की तरह काम करूंगा. 9 जुलाई को केदारनाथ की तत्कलीन विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद केदारनाथ की सीट खाली हुई थी. अब हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव के बाद केदारनाथ पर कांग्रेस और भाजपा की निगाहें लगी हैं. केदारनाथ प्रधानमंत्री मोदी के अध्यात्म यात्रा का अहम पड़ाव रहा है. कई बड़ी परियोजनाओं का प्रधानमंत्री मोदी अनावरण कर चुके हैं.

Advertisement

31 जुलाई को केदारनाथ यात्रा जगह-जगह रास्ता खराब होने से ठप हुई थी. कई लोगों की मौत भी हुई थी. यात्रा ठप होने से पुरोहित और व्यापारी समाज ने रोष जताया था. मुख्यमंत्री धामी केदारनाथ के पैदल मार्ग के पुनः निर्माण के साथ, यात्रा को रफ्तार देने की कोशिश कर रहे हैं.

इन 14 योजनाओं की सीएम धामी ने की घोषणा

1. मणिगुहा में नन्दाबाड़ी से सरकारी अस्पताल को जोड़ते हुए धौनिक तक 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा.
2. मचकण्डी से सौर भूतनार्थ (अगस्तमुनि) मन्दिर तक 03 किमी० मोटर मार्ग निर्माण.
3. बासवाडा जलई किरधू गौर कण्डारा (अगस्तमुनि) द्वितीय चरण मोटर मार्ग निर्माण कार्य.
4. केदारनाथ विधान सभा के अन्तर्गत अंधेरगढ़ी से धार तोलियों मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण.
5. ऊखीमठ आन्तरिक मोटर मार्ग से किमाडा तक मोटर मार्ग (1.300 किमी0) का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य.
6. त्यूंग बैण्ड से नहरा-कुण्डलिया मोटर मार्ग (1.78 किमी0) का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य.
7. उनियाणा से किरमोडी पौल्दी द्वणी होते हुए कालीशिला 06 किमी० मोटर मार्ग निर्माण.
8. गोण्डार बंडतोती मोरखण्डा नदी पर पुल का निर्माण कार्य किया जाए.
9. चौमासी से खाम रेकाधार से केदारनाथ पैदल ट्रैकिंग मार्ग का अवशेष कार्य.
10. वासवाड़ा मोहनखाल मोटर मार्ग का चौडीकरण व डामरीकरण का कार्य.
11. आपदा ग्रस्त ग्राम सभा किणझाणी का विस्थापन.
12. सांणेश्वर मन्दिर सिल्ला बमड़ गांव (अगस्तमुनि) का सौन्दर्गीकरण का कार्य.
13. पठालीधार (अगस्तमुनि) में खेल मैदान का निर्माण कार्य.
14. अगस्तमुनि रा०स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement