Advertisement

मसूरी के पास हाईवे पर टूटा पहाड़, 6 घंटे तक बंद रहा देहरादून का रास्ता

भारी भरकम पहाड़ गिरने से देहरादून का रास्ता करीब छह घंटे तक बंद रहा. हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे लोग परेशान भी रहे.

मसूरी के पास हाईवे पर गिरा पहाड़ (फाइल फोटो) मसूरी के पास हाईवे पर गिरा पहाड़ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:16 AM IST

  • पहाड़ गिरने से देहरादून का रास्ता करीब छह घंटे तक बंद रहा
  • उत्तराखंड में प्री-मानसून की दस्तक के साथ ही हादसे की शुरुआत

उत्तराखंड के मसूरी के पास हाईवे पर पहाड़ गिरने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. राहत की बात ये रही कि कोई पहाड़ की चपेट में नहीं आया. भारी भरकम पहाड़ गिरने से देहरादून का रास्ता करीब छह घंटे तक बंद रहा. हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे लोग परेशान भी रहे.

Advertisement

सड़क बंद होने से कई ट्रक, छोटे वाहन फंसे रहे. सड़क खोलने के लिए दो जेसीबी मशीन भी लगाई गई, लेकिन भारी भरकम बोल्डर आने से सड़क खोलने में परेशानी उठानी पड़ी.

देहरादून में गिरा मकान

उत्तराखंड में प्री-मानसून की दस्तक के साथ ही हादसे की शुरुआत भी हो गई है. रविवार को राजधानी देहरादून के मोहकम पुर में एक मकान भरभरा कर गिर गया. लोगों ने मुश्किल से जान बचाई. अचानक से दरार पड़ने के बाद घर के

लोगों को अंदेशा हुआ और 10 मिनट बाद ही दो मंजिला मकान भराभरा कर गिर गया. घर में 6 लोग मौजूद थे. राहत की बात ये रही है किसी की जान नहीं गई.

बागेश्वर में जबरदस्त बारिश से चार सड़कें बंद

वहीं, बागेश्वर जनपद में देर शाम से जबरदस्त बारिश हुई. यहां सबसे ज्यादा बारिश कपकोट क्षेत्र में हुई है. एक दिन में 33 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है. कपकोट में बारिश अब आफत बनने लगी है. चार सड़कों को बंद करना पड़ा है. यातायात प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों को रोजमर्रा के सामान लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement