Advertisement

उत्तराखंड में भीषण हादसा, नदी में गिरी कार, दो भाइयों समेत चार लोगों की मौत

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां रविवार तड़के एक कार नदी में गिर गई, जिसमें दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वालों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी.

उत्तराखंड में भीषण हादसा (सांकेतिक फोटो) उत्तराखंड में भीषण हादसा (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

उत्तराखंड में रविवार की सुबह हुए एक हादसे ने चार लोगों की जान ले ली. बागेश्वर जिले में एक कार सड़क से करीब 250 मीटर गहराई में गिर गई. इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बागेश्वर कोतवाली स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) कैलाश नेगी ने कहा कि ये हादसा सुबह करीब 4 बजे चिदाग के पास रीमा-घरमघर मोटर मार्ग पर हुई थी. उन्होंने बताया कि कार सड़क से करीब 250 मीटर नीचे नदी में जा गिरी.  

Advertisement

पुलिस-SDRF ने किया था रेस्क्यू 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नदी से बाहर निकाला. उसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  

दो सगे भाइयों की भी हुई मौत 

अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान कमल प्रसाद, नीरज कुमार, दीपक आर्य और कैलाश राम के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच थी. थाना प्रभारी ने बताया कि नीरज और दीपक दोनों भाई थे. पीड़ित परिवारों को इसकी जानकारी दी गई है. अधिकारी ने कहा कि पीड़ित वद्युदा रीमा और जुन्याल दोफाद के रहने वाले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement