Advertisement

उत्तराखंड के कोटद्वार में जोरदार बारिश, बिजली का तार टूटने से तीन की मौत

उत्तराखंड के कोटद्वार में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, मंगलवार को सुबह कोटद्वार में जोरदार बारिश हुई. इस कारण काशीरामपुर पट्टी में आर्मी पुल के पास पनियाली गधेरे में जलभराव हो गया. लोग अपना घरेलु सामान निकालने की कोशिश करने लगे, तभी बिजली का तार टूटकर गिर गया और पानी में करंट उतर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (GettyImages) प्रतीकात्मक तस्वीर (GettyImages)
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

उत्तराखंड के कोटद्वार में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, मंगलवार को सुबह कोटद्वार में जोरदार बारिश हुई. इस कारण काशीरामपुर पट्टी में आर्मी पुल के पास पनियाली गधेरे में जलभराव हो गया. लोग अपना घरेलु सामान निकालने की कोशिश करने लगे, तभी बिजली का तार टूटकर गिर गया और पानी में करंट उतर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश ने कोहराम मचा रखा है. उत्तरकाशी के मोरी बाजार के चौराहे पर आए सैलाब से अफरातफरी का माहौल बन गया है. कुछ दिन पहले करीब आधा घंटा तक हुई तेज मूसलाधार बारिश से देखते ही देखते मोरी बाजार की सड़कें नदी में तब्दील हो गईं. दर्जनों घरों और दुकानों में मलबा भर गया. इतना ही नहीं, पानी घरों को फाड़ कर  नाले के रूप में निकलने लगा.

तबाही की इस बारिश से पुरोला, उत्तरकांशी, देहरादून, हिमाचल में यातायात ठप्प हो गया. वहीं कई इलाकों में पेड़ और रोड बह जाने से रास्ते जाम हो गए. घर और दुकानों में रखा अनाज, फर्नीचर, पूरी तरह से खराब हो गया. व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है जबकि आफत कम होने का नाम नहीं ले रही है.

Advertisement

उधर उत्तराखंड के अलावा हिमाचल में भी लैंड स्लाइड और बारिश का अलर्ट है. मंडी में  भारी लैंड स्लाइड देखने को मिली है, जहां पहाड़ टूटकर सड़कों पर आ गया. सड़क पर चल रही गाड़ियां लैंड स्लाइड की चपेट में आने से बाल बाल बचीं.

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर डयोड़ के पास जिला प्रशासन सेंसर और फ्लड लाईट्स लगाने जा रहा है ताकि यहां मौजूद खतरे को भांपा जा सके. वहीं आने वाले दिनों में भी भारी लैंड स्लाइड देखने को मिल सकती है. अभी ठीक से मानसूनी बादल बरसे नहीं हैं लेकिन अभी से दहलाने वाली तस्वीरें सामने आने लगीं हैं. उत्तराखंड के उत्तरकाशी से ऐसी ही तस्वीर आई है, जहां आधे घंटे की बारिश ने हाहाकार मचा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement